कुनकुरी: शिव महापुराण कथा में जा रहे ग्रामीणों की पिकअप पलटी, दो दर्जन से ज्यादा घायल, कई गंभीर

कुनकुरी क्षेत्र के हर्राडांड बाजारडांड के पास आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब शिव महापुराण कथा में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करीब 30-35 लोग सवार थे, जिनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे। दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से 4-5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायलों का इलाज जारी:
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निजी वाहनों और एम्बुलेंस से कुनकुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए नगर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।
कैसे हुआ हादसा:
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ग्रामीण गोरिया और पकरीकछार गांवों से पिकअप में सवार होकर मयाली में चल रहे शिव महापुराण कथा के समापन समारोह में शामिल होने जा रहे थे। हर्राडांड के पास अचानक पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गया और पलट गया।दुर्घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। कुनकुरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही हादसे की वजह का खुलासा किया जाएगा।इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई गई है और सभी घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है।