पुलिस को चकमा देकर यूंकाइयों ने किया पुतला दहन, सीबीआई कार्रवाई का जताया विरोध

पत्थलगांव में 27 मार्च 2025 (गुरुवार) को यूंकाइयों ने पुलिस को चकमा देते हुए राज्य सरकार का पुतला दहन कर दिया। यह विरोध प्रदर्शन प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की कार्रवाई के खिलाफ किया गया था।यूंकाइयों का आरोप है कि सीबीआई ने राजनैतिक दबाव में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, और कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं के निवासों व कार्यालयों पर छापे मारे थे।
विरोध स्वरूप पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में पुतला दहन का कार्यक्रम शाम 5 बजे इंदिरा चौक पर तय था। इसको लेकर पुलिस प्रशासन पहले से सतर्क था और चौक के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। हालाँकि, तय समय से दो घंटे तक वहां कोई हलचल नहीं दिखी, जिससे पुलिस ने स्थिति को सामान्य मान लिया।
लेकिन रात 7 बजे, जैसे ही पुलिस बल में कमी हुई, यूंकाइयों ने अचानक मौके का फायदा उठाते हुए राज्य सरकार का पुतला दहन कर दिया। पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और पुतले की आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक प्रदर्शनकारी अपनी बात रख चुके थे।पुतला दहन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की और सीबीआई की कार्रवाई को द्वेषपूर्ण बताते हुए उसकी आलोचना की।