तमता में अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ में भक्तिमय वातावरण, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय का स्वागत

 तमता में अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ में भक्तिमय वातावरण, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय का स्वागत

नीरज गुप्ता संपादक

जशपुर । पत्थलगांव के ग्राम तमता में अष्ट प्रहरी हरे कृष्ण-हरे राम नाम यज्ञ के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, मंडल अध्यक्ष विशाल अग्रवाल, और भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव शामिल हुए।कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने यज्ञ में आशीर्वाद ग्रहण किया और भजन में सहभागिता निभाई। उन्होंने आयोजकों को इस धार्मिक आयोजन के सफल संचालन के लिए साधुवाद दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने कहा कि अष्ट प्रहरी यज्ञ जैसे धार्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और यह सनातन संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। उन्होंने कहा, “धर्म और संस्कारों से जुड़कर हम अपनी परंपराओं को जीवंत रख सकते हैं। ऐसे आयोजनों से सामाजिक एकता और भक्ति भावना को बल मिलता है।“सालिक साय ने सभी क्षेत्रवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह उनके प्रेम और आशीर्वाद का ही परिणाम है कि वे आज जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में उनकी सेवा कर रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे क्षेत्र के विकास और जनकल्याण के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने भी जोरदार स्वागत किया और उनके जिला पंचायत अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रेमनारायण यादव, हरिशंकर यादव, देवेंद्र वैष्णव, जगदीश यादव, अंकित त्रिपाठी, सूरज त्रिपाठी, लक्ष्मीनारायण यादव, सुनील शर्मा, भगत यादव, चंद्रमणि यादव, सुशील वैष्णव, मधु दास, मधु यादव, फाल्गुनी नंदे, और हुरदानंद यादव सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *