बस ड्राइवर की ‘मोबाइल मोहब्बत’ पड़ी भारी, अनियंत्रित होकर पलटी बस!

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
बगीचा से कुसमी जा रही शमीम बस (CG 14 G 0136) ने आज ऐसा करतब दिखाया कि यात्रियों की जान सांसत में पड़ गई! महनई गांव के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार गूंजने लगी। लेकिन मजे की बात यह रही कि ड्राइवर और खलासी किसी फिल्मी स्टंट की तरह मौके से फरार हो गए!
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस ड्राइवर गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल में इतना खोया था कि शायद उसे यह भी याद नहीं रहा कि वह ड्राइविंग कर रहा है या चैटिंग! और फिर एक झटके में बस अपना संतुलन खो बैठी और सीधे सड़क किनारे जा गिरी। यात्रियों का कहना है कि यह बस काफी पुरानी और खटारा हो चुकी थी, जो कबाड़खाने में जाने की बजाय अब भी सड़कों पर दौड़ रही थी।
ग्रामीण बने सुपरहीरो
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इंसानियत की मिसाल पेश की और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है, लेकिन बस चालक और खलासी का कोई अता-पता नहीं है।
अब सवाल उठता है कि बस चालक ड्राइविंग कर रहा था या इंस्टाग्राम रील्स देख रहा था? प्रशासन को इस लापरवाही पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है, नहीं तो अगली बार यह “रोड शो” और भी खतरनाक साबित हो सकता है!