जशपुर जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई अधिकारियों और जवानों का तबादला

जशपुर जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई अधिकारियों और जवानों का तबादला

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

जशपुर: जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से तेज-तर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर (SI), असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI), प्रधान आरक्षक और आरक्षकों का तबादला कर पुलिसिंग में नई ऊर्जा भरने का प्रयास किया गया है।

पुलिसिंग को और मजबूत करने की पहल

इस फेरबदल के तहत जिले में पुलिस कर्मियों की तैनाती को बेहतर तरीके से व्यवस्थित किया गया है, जिससे अपराध पर अधिक प्रभावी तरीके से नियंत्रण किया जा सके। पुलिस प्रशासन का मानना है कि नए स्थानों पर पदस्थापना से पुलिसकर्मियों को नए अनुभव मिलेंगे और उनकी कार्यक्षमता में भी सुधार होगा।

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

सूत्रों के मुताबिक, यह तबादला प्रक्रिया कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के साथ-साथ पुलिस बल में नई रणनीति के तहत बदलाव लाने का संकेत है। 

एसएसपी शशिमोहन सिंह ने पहले भी अपने फैसलों से जिले में सख्त और प्रभावी पुलिसिंग का संदेश दिया है। इस तबादले को भी नए प्रशासनिक दृष्टिकोण और पुलिसिंग को धारदार बनाने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *