रायपुर में 8 अप्रैल को होगा विशाल बंजारा महाकुंभ, सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का अनूठा संगम

रायपुर में 8 अप्रैल को होगा विशाल बंजारा महाकुंभ, सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का अनूठा संगम

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

रायपुर: ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ के तत्वाधान में 8 अप्रैल 2025 को विशाल बंजारा महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन विश्व बंजारा दिवस 2025 के उपलक्ष्य में राजधानी रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, साइंस कॉलेज में संपन्न होगा। इस महाकुंभ में छत्तीसगढ़ सहित पूरे भारत के बंजारा नायक समाज के प्रमुख प्रबुद्धजन शामिल होंगे।

कार्यक्रम का उद्देश्य

इस महाकुंभ का मुख्य उद्देश्य बंजारा समाज की एकता, अखंडता, संप्रभुता और आपसी भाईचारे को मजबूत करना है। समाज के सर्वांगीण विकास एवं सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए इस भव्य आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई है।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और सम्मान समारोह

कार्यक्रम के दौरान बंजारा समाज की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करने के लिए लड़ी, भाग, डंडा, बंजारा गीतों पर विशेष नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अलावा, समाज के सेवा कार्यों में योगदान देने वाले व्यक्तियों को “छत्तीसगढ़ बंजारा रत्न” एवं “छत्तीसगढ़ बंजारा पद्म भूषण” से सम्मानित किया जाएगा।

चुनाव विजेताओं को किया जाएगा सम्मानित

छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में निर्वाचित पंच, उप सरपंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, तथा नगरीय निकायों के पार्षद, नगर अध्यक्ष और पालिका अध्यक्षों को विशेष प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

नए नेतृत्व का होगा चुनाव

इस अवसर पर ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ छत्तीसगढ़ की नई प्रदेश कार्यकारिणी का निर्वाचन भी किया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत नए नेतृत्व का चयन कर समाज को और अधिक संगठित और सशक्त बनाने की दिशा में कदम उठाया जाएगा।

सामाजिक विकास के लिए सतत प्रयास

इस महाकुंभ में बंजारा समाज के 100% साक्षरता, सामाजिक उत्थान और विकास को लेकर भी गंभीर चर्चा की जाएगी। समाज के सभी बंधुओं से अपील की गई है कि वे इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे ऐतिहासिक बनाएं।भोजन की व्यवस्था: सभी उपस्थित सामाजिक बंधुओं के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है।

संपर्क सूत्र:

📞 अजय नायक – 7354185000

📞 राजेन्द्र नायक – 8319429949

📞 विष्णु नायक – 8889559066

📞 आलेख नायक – 7000085476

📞 मनोज – 7000093903

📞 हीरा नायक – 9009653295

📞 धनसाय नायक – 9329628535

📞 कामेश बंजारा – 7999740671

📞 कन्हाई बंजारा – 9669616611

आइए, इस महाकुंभ का हिस्सा बनें और समाज की एकता को और अधिक मजबूत करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *