पत्थलगांव में “नगर पालिका संग्राम” – विकास की गाड़ी पटरी पर या राजनीति का ब्रेक?

 

पत्थलगांव में ‘नगर पालिका पहलवान’ – कौन पटकेगा किसे?”

देखे वीडियो नीचे

पत्थलगांव में “नगर पालिका संग्राम” – विकास की गाड़ी पटरी पर या राजनीति का ब्रेक?

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

पत्थलगांव: नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा मिलते ही पूरे इलाके में राजनीतिक पारा चढ़ गया है! मौजूदा विधायक गोमती साय और पूर्व विधायक रामपुकार सिंह अब इस मुद्दे पर ऐसे भिड़ गए हैं जैसे चुनावी अखाड़ा अभी खत्म ही न हुआ हो।

राजनीति में ‘आपत्ति’ का तड़का!

विधायक गोमती साय ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक रामपुकार सिंह पत्थलगांव के विकास में रोड़ा अटका रहे हैं। उन्होंने राज्यपाल को लिखे एक पत्र का हवाला देते हुए कहा, “पूर्व विधायक जी ने नगर पालिका बनने पर आपत्ति जताई है, जो बहुत ही दुखद है! इतने सीनियर नेता होकर भी ये सब?”

रामपुकार सिंह ने इन आरोपों को झाड़-पोंछ कर किनारे रखते हुए पलटवार किया, “हम तो विकास के पक्षधर हैं! विकास होना चाहिए, नगर पालिका बनेगी तो विकास की गाड़ी और तेज दौड़ेगी। देखे वीडियो

 

कानूनी गणित में उलझा मामला लेकिन कहानी में ट्विस्ट है! रामपुकार सिंह का कहना है कि नगर पालिका बनने के लिए जरूरी शर्तें पूरी नहीं हुईं। “2011 की जनगणना के अनुसार पत्थलगांव की आबादी 16,613 है, जबकि नगर पालिका बनने के लिए 20,000 की जनसंख्या जरूरी है। ऊपर से 16 से 40 वार्ड होने चाहिए, और हमारे पास तो अभी 15 ही हैं!”अब सवाल यह उठता है कि नियम-कायदों को ताक पर रखकर पत्थलगांव को नगर पालिका का दर्जा दे दिया गया या फिर मामला सिर्फ राजनीतिक उठापटक का है?

“अधिसूचना” पर उठा बवाल!

राज्य शासन ने 5 सितंबर 2024 को अधिसूचना जारी की थी, जिसमें 21 दिनों के भीतर आपत्ति या सुझाव देने का मौका दिया गया था। लेकिन रामपुकार सिंह का कहना है, “हमें समय पर जानकारी ही नहीं मिली, वरना हम भी अपनी बात रखते!”

अब यह मामला जनता के विकास से जुड़ा है या फिर नेताओं की बयानबाजी से? नगर पालिका की गाड़ी विकास की पटरी पर दौड़ेगी या फिर राजनीतिक दलदल में फंस जाएगी?

आपका क्या कहना है? क्या पत्थलगांव के विकास पर राजनीति भारी पड़ रही है? कमेंट में अपनी राय दें!

देखे वीडियो

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *