श्री राम मंदिर बटुराकछार में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा अखंड नाम यज्ञ “कलियुग केवल नाम अधारा। सुमिरि सुमिरि नर उतरहिं पारा।। ”

श्री राम मंदिर बटुराकछार में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा अखंड नाम यज्ञ

“कलियुग केवल नाम अधारा। सुमिरि सुमिरि नर उतरहिं पारा।। ”

पत्थलगांव ।गोस्वामी तुलसीदास जी ने कहा है – “कलयुग में श्री हरि नाम जाप मात्र से पुण्य की प्राप्ति होगी।’’ नाम जाप में किसी विधिविधान, देश, काल, अवस्था की कोई बाधा नहीं है। किसी भी प्रकार से, किसी भी परिस्थिति में, कहीं भी, कैसे भी नाम जाप किया जा सकता है।

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

पत्थलगांव से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम बटुराकछार में विगत 22 वर्षों से रामनवमी नवरात्रि का कार्यक्रम श्री श्री 1008 श्री बाबा कपिलदास जी तपस्वी किलकिला के संरक्षण में आयोजित किया जा रहा है। इतने लंबे समय से यह परंपरा बनी रहना ग्रामीणों की श्रद्धा, विश्वास, समर्पण और एकता का प्रतीक है।

ग्रामीणों द्वारा भगवान श्री हरि का अखंड नाम जाप कर 9 दिनों तक 72 पहरी लगातार बिना किसी रुकावट के किया जा रहा है। दिन-रात भगवान श्री हरि का नाम जाप करना ग्रामीणों के अपार प्रेम, श्रद्धा और धर्म के प्रति उनकी अटूट आस्था को दर्शाता है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु—महिलाएं, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग—इस कार्यक्रम में भाग लेकर भक्ति भाव में लीन हो रहे हैं।

समिति द्वारा बताया गया कि यहां प्रत्येक दिन के भंडारे के लिए श्रद्धालुओं द्वारा पहले से तिथि और समय बुक किया जाता है। इस वर्ष प्रतिदिन भंडारों का आयोजन अलग-अलग श्रद्धालु भक्तों द्वारा किया जा रहा है, जिसका विस्तृत विवरण मंदिर परिसर में उपलब्ध है। यहां प्रतिदिन लगभग 700 से 800 श्रद्धालु भंडारा ग्रहण कर रहे हैं।इसके अलावा, अलग-अलग गांवों से कीर्तन मंडलियां और भक्तजन अपना अमूल्य समय देकर दिन और रात में भगवान श्री हरि का नाम जाप कर ग्रामीणों का सहयोग कर रहे हैं।समिति ने क्षेत्र में निवासरत सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में श्री राम मंदिर बटुराकछार पधारें और भगवान श्री हरि का नाम जाप कर पुण्य के भागी बनें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *