भाजपा में लालबत्ती बवाल! नेता ने ठुकराया पद, तंज कसते हुए बोले- कंधे असमर्थ!
सरकार ने तेज़-तर्रार नेता गौरीशंकर श्रीवास को छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया, मगर भाईसाहब ने कुर्सी देखते ही हाथ जोड़ लिया— “क्षमा करें, मेरे कंधे इतना भारी बोझ उठाने में असमर्थ हैं!”

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद निगम-मंडलों में नियुक्तियां होते ही असंतोष की आग भड़क उठी है। पार्टी के फायर ब्रांड नेता गौरीशंकर श्रीवास ने राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पद को ठुकरा दिया और सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए कहा, “सरकार ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है कि जिसे उठाने में मेरे कंधे असमर्थ हैं, इसलिए पद स्वीकार नहीं!”
भाजपा की लालबत्ती लिस्ट जारी होते ही असंतोष का सिलसिला शुरू हो गया। श्रीवास ने X (ट्विटर) पर खुलेआम सरकार पर कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि वह “संगठन के सामान्य कार्यकर्ता के रूप में ही ठीक हैं।”
अब सवाल उठता है—क्या पार्टी के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा? क्या असंतोष की लहर और नेताओं की नाराजगी सरकार के लिए नई चुनौती बन सकती है?