*Kota-Updete:-09-दिन का नवरात्रि-उपवास के साथ..हिटमैन का नंगे पैर कोटा से बिलासपुर तक मैराथन दौड़।-*
*स्व:भगवान सिंह पवार के पुत्र डॉ.रंजीत सिंह पवार 58-की उम्र में कोटा से बिलासपुर 35-किमी मैराथन दौड़ पूरा किया।
*दिनांक:-08/04/2025*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*
*करगीरोड-कोटा:पूरे 09 दिनों तक उपवास रहने के दौरान पिछले वर्ष नवरात्रि पर्व पर कोटा से लोरमी काली मंदिर के दर्शन कर नंगे पैर की मैराथन दौड़ पूरी करने वाले 58- वर्षीय हिटमेन डॉ. रंजीत सिंह पवार ने इस बार फिर से पूरे 09 दिनों तक उपवास की साधना के बल पर नंगे पैर कोटा से बिलासपुर के विवेकानंद गार्डन में पहुंचकर मैराथन दौड़ पूरी की इस दौरान गार्डन में उपस्थित मित्रगणों ने डॉ.पवार का फूलों की माला से स्वागत कर उन्हें जल पिलाया।*
*58-वर्षीय डॉ.पवार एक समाजसेवी होने के साथ साथ गौ-सेवा में भी अपना समय देते हैं, डॉ. पवार साल में दो बार पड़ने वाले चैत्र नवरात्रि पर्व के साथ शारदीय नवरात्रि में पूरे 09-दिन का उपवास रखने के दौरान नंगे पैर मैराथन दौड़ते हैं..डॉ. पवार वालीबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी होने के साथ साथ एक अच्छे कोच भी हैं, जिन्होंने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी तैयार किए हैं, डॉ. पवार हमेशा 40 से 48 डिग्री-सेल्सियस में अपनी दौड़ का अभ्यास करते हैं, इसलिए इन्हें हिटमैन कहा जाता है..नवरात्रि उपवास के दौरान मैराथन दौड़कर यह संदेश देते हैं..कि उपवास से हमारा शरीर पुनःस्वस्थ एवं ऊर्जावान बनता है हमारी धार्मिक परंपराएं दरअसल विज्ञान का उन्नत रूप है..इसलिए युवा-वर्ग को अपनी धार्मिक परंपराओं को मान्यता देते हुए अपने जीवन में उनका पालन कर अपने को स्वस्थ रखना चाहिए।*