क्यूआर स्कैन क्वीन फिर एक्शन में! नाबालिग छात्रा ने फिर उड़ाए दुकानदारों के होश, नकली पेमेंट स्क्रीन बनाकर ठगी जारी,

क्यूआर स्कैन क्वीन फिर एक्शन में!

नाबालिग छात्रा ने फिर उड़ाए दुकानदारों के होश, नकली पेमेंट स्क्रीन बनाकर ठगी जारी

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

पत्थलगांव।शहर की गलियों में एक नाबालिग छात्रा का नाम इन दिनों हर व्यापारी की जुबान पर है, लेकिन किसी फिल्मी विलेन की तरह नहीं, बल्कि “क्यूआर स्कैन क्वीन” के रूप में! कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली यह लड़की, अपनी मासूमियत की चादर ओढ़कर लगातार दुकानदारों को ठग रही है और उसके कारनामों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।

हाल ही में शहर के एक फल विक्रेता को उसने “घर में पैसे नहीं हैं, फोन पे कर देती हूं” बोलकर 1500 रुपये नकद ले लिए, और फिर अपनी खास “फर्जी पेमेंट ऐप” से एकदम असली जैसे “पेमेंट सक्सेसफुल” का स्क्रीन दिखा दिया। विक्रेता बेबस – और क्वीन फिर चंपत!

ब्यूटी पार्लर में भी कराया मेकअप और खेला गेम

इतना ही नहीं, क्वीन मैडम ने एक महिला ब्यूटी पार्लर में जाकर 1100 रुपये का मेकअप करवाया और फिर वही पुराना फॉर्मूला – “स्क्रीन दिखा, पेमेंट दिखा, और निकल लिया रास्ता”। हद तो तब हो गई जब उसने पार्लर संचालिका से कहा – “आंटी, चार-पांच दिन बाद ब्राइडल मेकअप करवाने आऊंगी!” संचालिका अब सिर्फ मेकअप नहीं, अपना पैसा वापस पाने की कोशिश में भी ब्यूटीफुल स्ट्रगल कर रही हैं।

इंस्टाग्राम से मिली ठगी की ट्रेनिंग

सूत्रों की मानें तो यह नाबालिग क्वीन, ठगी की इस कला में अकेली नहीं है। उसे यह फर्जी पेमेंट ऐप इंस्टाग्राम के जरिए एक दोस्त ने दिया था, और तब से वह पत्थलगांव ही नहीं, अंबिकापुर और रायगढ़ जैसे शहरों में भी अपने “स्कैम-प्रेम” को फैलाने लगी है।

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

सवाल बड़ा, कार्रवाई छोटी!

कई व्यापारी इस लड़की के झांसे में आ चुके हैं, कुछ ने रहम दिखाया, तो कुछ ने शिकायत भी दर्ज नहीं कराई – “छोटी बच्ची है, माफ कर दो” कहकर। लेकिन सवाल यह है – क्या मासूम शक्ल वाले हाथों से की जा रही ठगी को भी मासूमियत माना जाए?

अब जरूरत है अलर्ट रहने की – क्योंकि क्यूआर स्कैन क्वीन कभी भी, कहीं भी एक्टिव हो सकती है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *