ChhattisgarhUncategorized

Kota-Updete:-सर्व-समाज-सामूहिक-विवाह…11-निर्धन-कन्याओं का कन्यादान कर दत्तक-पिता की भूमिका निभाई समाजसेवी विष्णु-अग्रवाल ने।-

Kota-Updete:-सर्व-समाज-सामूहिक-विवाह…11-निर्धन-कन्याओं का कन्यादान कर दत्तक-पिता की भूमिका निभाई समाजसेवी विष्णु-अग्रवाल ने।-

Ad

विवाहित-जोड़ो-बारातियो-घरातियों के साथ पूरे धूमधाम के साथ नगर में निकली शोभायात्रा…गायत्री-मंत्रोचार के साथ सभी 11-कन्याओं का विवाह-संपन्न हुआ।

आयोजन-कर्ता विष्णु-अग्रवाल द्वारा वर-वधुओं को नगद-उपहार सहित अन्य पारिवारिक-साजो-सामान के साथ फूलो से सजी 4-व्हीलर-कारो में विदा किया।

 

पिछले वर्ष 22-फरवरी 2023 को 05-निर्धन कन्याओं का विवाह…इस बार11-कन्याओं का कन्यादान-किया विष्णु-अग्रवाल जी ने।

*दिनांक:-06/02/2023*

*मोहम्मद जावेद खान “हरितछत्तीसगढ़” कोटा बिलासपुर।।*

*करगीरोड-कोटा:-सनातन-संस्कृति-सनातन-धर्म के मानने वालों के लिए चारोधाम-तीर्थस्थल की यात्रा महत्वपूर्ण-मानी जाती है, अपने पूरे जीवनकाल में हर व्यक्ति चाहे वह महिला हो या पुरुष चारोंधाम-तीर्थ स्थल की यात्रा को अपना परम-सौभाग्य मानता है..भारत-वर्ष में सभी धर्म के मानने वालों के लिए बेटियां भी महत्वपूर्ण स्थान रखती है..एक ओर जहां उसे सनातन संस्कृति में लक्ष्मी का रूप कहा जाता है..वही दूसरी तरफ इस्लामिक-संस्कृति में बेटियो को रहमत कहा जाता है..धार्मिक-सूफी-संत महात्माओं सहित पुराने बड़े-बुजुर्गों ने तो बेटियों की शादी करना चारोधाम के तीर्थस्थल की यात्रा के बराबर कहा गया है..चाहे अपनी खुद की बेटियों की शादी करना हो या समाज के दूसरे गरीब-निर्धन-तबके की बेटियों की शादी करवाना हो दोनों ही स्थिति में आपको पूण्य की ही प्राप्ति होती है।*

 

विरले ही होते है..जो सामाजिक-कार्यो में अपना योगदान देते हैं:—–

 

*वर्तमान-समाज में बहुत कम लोग ऐसे होते हैं,जो कि अपने घर-परिवार समाज के अलावा दिगर-समाज के मध्यमवर्गीय-गरीब-निर्धन परिवार के -बच्चियों के विवाह के बारे में सोचते हैं..पर कुछ विरले ही होते है जिन्हें ईश्वर ऐसे कार्यो के लिए चुन ही लेता है..इसी कड़ी में कोटा नगर के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति विष्णु-अग्रवाल (नगद दुकान) जो की कोटा-नगर सहित आसपास के ग्रामीण-इलाकों में सामाजिक-धार्मिक कार्यो के प्रति अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करते रहते हैं..मंगलवार 06-फरवरी को पुराने थाना-प्रांगड़ में सर्व-समाज-सामूहिक विवाह में कोटा सहित कोटा से जुड़े ग्रामीण-क्षेत्रों की 11-विवाह योग्य कन्याओं का विवाह-संपन्न-करवाया गया, विवाह-कार्यक्रम से पूर्व पूरे नगर में बाजे-गाजे के साथ 11-वर-वधुओं के जोड़ो की शोभायात्रा-निकाली गई, शोभायात्रा के दौरान सर्व-समाज सामूहिक विवाह के आयोजनकर्ता विष्णु-अग्रवाल के साथ उनके सहयोगी वर-वधू-पक्ष के परिजन बाराती भी काफी संख्या में शामिल हुए शोभायात्रा के बाद गायत्री-मंत्रोच्चार के बीच सभी 11–जोड़ियों का विवाह संपन्न हुआ, सामूहिक-विवाह के संपन्न होने के बाद आयोजन-कर्ताओं के द्वारा बरातीयो-घरातियों सहित विवाह में शामिल कोटा नगर के लोगो के लिए भोजन की पूर्ण व्यवस्था बनाई गई थी।*

 

एक-पिता के भांति विवाहित-जोड़ो को साजो-सामान के साथ विदा किया…विष्णु अग्रवाल ने:—-

*विवाहित-जोड़ो के विवाह-संपन्न होने के बाद सर्व-समाज-सामूहिक विवाह के आयोजनकर्ता विष्णु-अग्रवाल द्वारा बेलगहना-सिद्धबाबा आश्रम के गुरु महराज श्री शिवानंद जी की उपस्थिति में सभी विवाहित-जोड़ो को आशीर्वाद प्रदान किया, वधुओं को आभूषणों सहित 21/21-हजार/-₹ नगद घर-परिवार से जुड़े आवश्यक समान उपहार के रूप में प्रदान किए गए, विवाह-कार्यक्रम संपन्न होने के बाद विदाई की रस्म भी निभाई गई..वर-वधुओं के माता-पिता रिश्तेदारों की मौजूदगी के बावजूद एक पिता की भांति विष्णु-अग्रवाल के द्वारा 11-वधुओं को अलग-अलग फूलो से सजी-4-व्हीलर-वाहनों कारो में उनके साजो-समानो के साथ उनके गंतव्य तक भिजवाया गया।*

 

*महीनो के परिश्रम सभी के सहयोग से कन्याओं का विवाह-कार्य संपन्न हुआ:–विष्णु अग्रवाल।*

 

*सामूहिक-विवाह कार्यक्रम संपन्न होने के बाद कार्य्रकम के कर्ता-धर्ता विष्णु-अग्रवाल से हरितछत्तीसगढ़ ने बात की जिस पर विष्णु-अग्रवाल ने बताया कि सभी के सहयोग से ये पुनीत कार्य संपन्न हुआ..इस सर्व-समाज सामूहिक-विवाह के लिए पिछले कई-महीनो से तैयारी चल रही थी..अंततः 11-विवाहित-जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ, निकट भविष्य में सभी के सहयोग से धार्मिक-जनहित-समाज से जुड़े कार्य्रकमो को और भी बेहतर तरीके से अंजाम देने का प्रयास जारी रहेगा..कार्यक्रम के समापन के बाद आयोजन में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वालो नगर के सभी का आभार व्यक्त किया।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!