Chhattisgarh

Kota-Updete:–नए-न्यायालय-भवन निर्माण हेतु चिन्हित-भूमि का निरीक्षण करने पंहुचे…जिला-न्यायाधीश-जनोपयोगी एवं स्थायी-लोक-अदालत के न्यायाधीश।-

Kota-Updete:–नए-न्यायालय-भवन निर्माण हेतु चिन्हित-भूमि का निरीक्षण करने पंहुचे…जिला-न्यायाधीश-जनोपयोगी एवं स्थायी-लोक-अदालत के न्यायाधीश।-

न्यायिक-अधिकारियों एवं कर्मचारियों के निवास हेतु चिन्हांकित-भूमि का निरीक्षण अग्रिम-कार्रवाई किए जाने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

Ad

*दिनांक:-06/02/2024*

 

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*

 

 

*करगीरोड-कोटा:-मंगलवार 06-फरवरी को कोटा न्यायालय-परिसर कोटा में जिला-न्यायाधीश रमाशंकर प्रसाद एवं जनोपयोगी एवं स्थायी-लोक-अदालत के न्यायाधीश मोहम्मद रिजवान खान जिला-विधिक-सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राकेश सिंह सोरी उपस्थित होकर नए न्यायालय भवन निर्माण हेतु न्यायिक-अधिकारियों एवं कर्मचारियों के निवास हेतु चिन्हांकित भूमि का निरीक्षण कर अग्रिम-कार्रवाई किए जाने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, साथ ही अधिवक्ता-संघ कोटा के उपस्थित अधिवक्ताओं के साथ बैठक में भाग लिया जिसमें सिविल न्यायालय कोटा के न्यायाधीश-विवेक केरकेट्टा एवं श्रीमती कल्पना भगत उपस्थित रहेl*

राष्ट्रीय-लोक-अदालत आगामी 09 मार्च 2024 को आयोजित होना है:—-

*राष्ट्रीय-लोक-अदालत आगामी 09 मार्च 2024 को आयोजित होना है, जिसमें अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करते हुए ज्यादा से ज्यादा मामलों का निराकरण हेतु राष्ट्रीय-लोक अदालत के माध्यम से किए जाने का निर्देश जिला-न्यायाधीश द्वारा दिया गया…इसके अलावा कोटा-न्यायालय में एक सब-रजिस्ट्रार की नियुक्ति हेतु श्रीमान जिला न्यायाधीश द्वारा की जाने के बात कही गई..जो की जिला-न्यायालय बिलासपुर से जमानत प्रकरण में जमानत आदेश को तत्काल-ईमेल के माध्यम से सब- रजिस्टार को भेजा जावेगा साथ ही जमानत के पश्चात अभियुक्त की रिहाई का आदेश भी सब रजिस्ट्रार के माध्यम से सीधा जेल अधीक्षक के पास मेल किया जाएगा..ताकि जमानत के आदेश के पश्चात कोई भी कैदी अधिक समय तक जेल में अवरुद्ध न रहे, आज कोटा-न्यायालय में जिला-न्यायाधीश के द्वारा अनेक समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया गया, अधिवक्ता-संघ कोटा ने माननीय जिला न्यायाधीश एवं जन-उपयोगी लोक अदालत के न्यायाधीश मोहम्मद रिजवान खान एवं जिला-विधिक-प्राधिकरण के सचिव राकेश सिंह सोरी को धन्यवाद कर आभार प्रकट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!