Chhattisgarh

कोटा-प्रेस-क्लब की तरफ से बीएसएफ के जवानों का मुंह मीठा कराकर मंगलमय-यात्रा की शुभकामनाओ के साथ विदाई दी गई।

कोटा-प्रेस-क्लब की तरफ से बीएसएफ के जवानों का मुंह मीठा कराकर मंगलमय-यात्रा की शुभकामनाओ के साथ विदाई दी गई।

Ad

कोटा-विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण-तरीके से कराने जिला-प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन-व-बीएसएफ के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।*

 

 

*दिनांक:-22/11/2023*

 

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़ कोटा।*

 

*करगीरोड-कोटा:-कोटा-विधानसभा चुनाव-2023 शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ कोटा-विधानसभा क्षेत्र शुरू से ही शांतिपूर्ण-इलाका रहा है, इन इलाकों में रहने वाले शांतिप्रिय लोगो को जिला-निर्वाचन-अधिकारी-जिला प्रशासन-व-पुलिस-प्रशासन के विशेष-सहयोग से खासकर बीएसएफ के जवानों का विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र में मौजूदगी से कोटा-विधानसभा-चुनाव शांतिपूर्ण-तरीके से संपन्न हुआ शांतिपूर्ण-चुनाव निपटने के बाद जिला-दंडाधिकारी-जिला कलेक्टर सहित बिलासपुर एसपी ने चुनाव कार्य मे लगे अधिकारी-कर्मचारी सहित कोटा-विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों-मतदाताओं का आभार व्यक्त भी किया था।*

 

*आज कोटा-नगर के अग्रसेन भवन के सामने से गुजरते हुए बीएसएफ के जवानों पर नजर पड़ी जो कि अपने अपने समानों को ट्रकों में बसों में भरकर किसी दूसरे राज्य के चुनाव-ड्यूटी के लिए कूच कर रहे थे..बीएसएफ के एक जवान से पूछने पर बताया गया कि यहा का चुनाव संपन्न हो गया है..अब यहा से तेलंगाना राज्य के लिए निकल रहे हैं..बीएसएफ के अधिकारियों सहित अन्य जवानों से “हरितछत्तीसगढ़” ने पूछा कि कोटा-विधानसभा व यहा के लोग आपको कैसे लगे जिस पर बीएसएफ के कमांडेट-सहित-जवानों ने कहा कि काफी शांतिपूर्ण इलाका है..साथ ही यहा के लोग काफी शांतिप्रिय है, जंगल-पहाड़ो से घिरा ये इलाका व यहा का वातावरण काफी सुकून देता है।*

 

*इस दौरान कोटा प्रेस क्लब अध्यक्ष सूरज गुप्ता-व प्रेस क्लब-सचिव मोहम्मद जावेद खान ने बीएसएफ के कमांडेट-अधिकारी-व उपस्थित जवानों को कोटा-प्रेस-क्लब व कोटा-नगर के आमजनों की तरफ से अलग-अलग तीन मिठाई का डिब्बा भेंट किया..जिस पर अधिकारी-व-जवानों ने कारण पूछा जिस पर कोटा प्रेस क्लब अध्यक्ष व सचिव ने कहा कि चुनावी-व्यस्तता के कारण आपके साथ दीवाली की खुशियां नही बांट पाए थे..और कल एकादशी का त्योहार भी है, और आज आप लोग कोटा से विदा ले रहे हैं..आप हमारे व इस क्षेत्र के लोगों के लिए अतिथि थे..इसलिए आपको मिठाई के डिब्बो के साथ-साथ आपकी यात्रा मंगलमय हो इन्ही शुभकामनाओ के साथ बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों की कोटा नगर से विदाई हुई..इस दौरान बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों ने कोटा-प्रेस क्लब व कोटा के लोगो का आभार व्यक्त किया..नगर से जाते समय जवानों कि आँखो में एक अलग से खुशी दिखाई दी।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!