अल्प प्रवास पर पहुँचे पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, चौहान परिवार से की मुलाकात

अल्प प्रवास पर पहुँचे पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, चौहान परिवार से की मुलाकात

बिलासपुर)।छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री और सरगुजा महाराज टी.एस. सिंहदेव शुक्रवार को लोरमी के ढोलगी में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में शामिल होने के लिए बिलासपुर से रवाना हुए। इस दौरान वे करगी खुर्द में अजय चौहान के आमंत्रण पर अल्प प्रवास के लिए उनके निज निवास पहुँचे।

संक्षिप्त प्रवास के दौरान श्री सिंहदेव ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर भी चर्चा की गई।

इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष मोनू अवस्थी, वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेश चौहान, संजू चौहान, रिंकू दीक्षित, जिला पंचायत सदस्य पिंटू रजनी मरकाम, कोटा नगर पंचायत वार्ड 11 के पार्षद कान्हा गुप्ता, NSUI के प्रदेश सचिव विशेष गुप्ता, करगी खुर्द के सरपंच रवि सिंह, करका सरपंच कालेश्वर गोंड, पूर्व जनपद सदस्य अश्वनी टोडर, पूर्व सरपंच खुरदुर पिंटू मरकाम, पूर्व सरपंच लालू यादव, कृष्णा पंकज, विनय बारी, प्रिंशु बारी, राजेश ध्रुव, आँशु चौहान, सुशील रावत, आदित्य चौहान (NSUI विधानसभा संयोजक), कुलदीप यादव, दिनेश जायसवाल, जागेश्वर निर्मलकर, तौफीक कुरैशी, भारत चौहान, नितेश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।पूर्व उपमुख्यमंत्री के इस अल्प प्रवास से कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला और संगठन की मजबूती को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *