मसाला चोर” कैमरे में हुए कैद, पूर्व मजदूर और आइसक्रीम वाला निकले मसाला माफिया!

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
पत्थलगांव। ग्राम तिलड़ेगा में स्थित मारुति मसाला फैक्ट्री में चोरी की वारदात ने तब सबको चौंका दिया जब इलायची की बोरी उठाते दो युवक CCTV कैमरे में रंगे हाथों पकड़े गए। पर असली ट्विस्ट तब आया जब पता चला कि एक चोर तो खुद उसी फैक्ट्री का पूर्व मजदूर निकला, और दूसरा… आइसक्रीम बेचने वाला!
मालिक ने बताया कि फैक्ट्री से लगातार महंगे मसालों की चोरी हो रही थी, इसलिए उन्होंने सी सी’ (CCTV) कैमरे की नजर हर कोने में फैला दी थी। और आखिरकार, चोर कैमरे की जद में आ ही गया!
पकड़े गए चोरों में मो. सोनू बिलाई टागर niwasi नामक युवक शामिल है, जो कुछ महीने पहले तक फैक्ट्री में मजदूरी करता था। सोनू को फैक्ट्री का चप्पा-चप्पा पता था। उसने अपने साथी उमेश यादव बिलाई टागर निवासी को मिलाया, जो आमतौर पर आइसक्रीम की रेहड़ी चलाता है, लेकिन इस बार इलायची ओर मसाले की चोरी की प्लानिंग में लग गया। फैक्ट्री की खिड़की से घुसकर इलायची समेत कई महंगे मसालों की बोरियां पार कर गए। लेकिन कैमरा सब देख रहा था!

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
आशंका है कि ये जोड़ी पहले भी चोरी कर चुकी है, और मसाले आखिर कहां जा रहे थे, ये अब जांच का विषय है। कुछ लोगों का कहना है कि मसालों की ये “गुप्त सप्लाई” आसपास के बाजारों में चल रही थी।फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी है और मसाला माफिया के पूरे तड़का नेटवर्क की तलाश कर रही है। बने रहिए हरित छत्तीसगढ़ के साथ