प्रशासन ने शुरू की सड़क की सेंट्रल मार्किंग, जशपुर रोड में कार्य पूर्ण

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
पत्थलगांव। प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण योजना के तहत प्रशासन ने गुरुवार से सड़क की सेंट्रल मार्किंग का कार्य शुरू कर दिया है। बैठक में लिए गए निर्णयों के बाद राजस्व और लोक निर्माण विभाग की टीमों ने जशपुर रोड पर नाप-जोख करते हुए मार्किंग का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है।

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
जानकारी के अनुसार, जशपुर रोड पर सड़क के दोनों ओर साढ़े 9-9 मीटर की नाप की जद में अधिकांशतः दुकानों के शेड ही आ रहे हैं। कुछेक मकान इसके दायरे में हैं, लेकिन कुल मिलाकर सड़क चौड़ीकरण में किसी बड़ी बाधा की संभावना नहीं है। इससे साफ है कि इस मार्ग पर निर्माण कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ सकेगा।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, आगामी एक-दो दिनों में अंबिकापुर रोड में भी मार्किंग का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस मार्ग पर अतिक्रमण की जद में आने वाले मकानों की संख्या अधिक हो सकती है, जिससे कुछ कठिनाइयाँ आ सकती हैं। वहीं रायगढ़ रोड की बात करें तो यहाँ भी केवल कुछेक मकान ही प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है।
प्रशासन ने पुनः नागरिकों से अपील की है कि वे पीले पेंट से हुए मार्किंग के भीतर आने वाले निर्माण को स्वयं हटाकर सहयोग करें, ताकि सड़क निर्माण कार्य समय पर और बिना विवाद के पूर्ण हो सके।

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
आगे की खबर के लिए हरित छत्तीसगढ़ के साथ