भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव के जन्मदिन पर समर्थकों में उत्साह, बधाई देने वालों का लगा तांता
जशपुर | भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) जशपुर के जिला उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव के जन्मदिन पर जिलेभर में खासा उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही शुभकामनाएं देने वालों का तांता उनके निवास व कार्यालय में लगा रहा।
वरिष्ठ नेताओं से लेकर युवा कार्यकर्ताओं तक, सभी ने मिष्ठान वितरण कर एवं भेंट देकर जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने भूषण को “निष्ठावान और कर्मठ युवा नेता” बताते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।भूषण वैष्णव ने सभी आगंतुकों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं अभिभूत हूं। आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद मेरे लिए प्रेरणा है। यह समर्थन मुझे जनसेवा के लिए और अधिक ऊर्जा देगा।”
कार्यक्रम के दौरान युवा कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह देखने को मिला, और पूरा माहौल उत्सवमय बना रहा।

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh