तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आई वृद्धा, हालत गंभीर – अंबिकापुर रोड पर फिर हादसा

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
पत्थलगांव | मंगलवार तड़के अंबिकापुर रोड पर एक और सड़क हादसे ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया। बीटीआई क्षेत्र निवासी वृद्ध महिला रमिया केरकेट्टा (उम्र लगभग 70 वर्ष) रोज़ की तरह सुबह पौने पांच बजे टहलने निकली थीं, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे में वृद्धा का एक पैर बुरी तरह कुचल गया है, जबकि सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें गंभीर स्थिति में बाहर रेफर कर दिया है।स्थानीय लोगों ने बताया कि जब से अंबिकापुर रोड नेशनल हाईवे सड़क चौड़ी व चमचमाती हुई है, तब से इस मार्ग पर तेज रफ्तार का आतंक बना हुआ है। आए दिन हो रहे हादसों से लोग भयभीत हैं। हाल ही में इसी जगह एक महिला की दुर्घटना में मौत हो चुकी है।शहरवासियों ने प्रशासन से अंबिकापुर रोड के प्रवेश द्वार पर बेरिकेड लगाने, गति नियंत्रण संकेतक लगाने और नियमित यातायात निगरानी की मांग की है, ताकि लगातार हो रहे हादसों पर लगाम लगाई जा सके।