तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 9 वर्षीय बच्ची की मौत, माता-पिता घायल, आक्रोशित ग्रामीणों का चक्का जाम

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
जशपुर, पत्थलगांव। जिले के पत्थलगांव शहर अंतर्गत अम्बिकापुर रोड पर दर्दनाक सड़क हादसे में 9 वर्षीय महिमा एक्का की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता सुनील एक्का और मां गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बंदियाखार चौक पर चक्का जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार कैप्सूल ट्रक ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चालक सुनील एक्का ट्रक में फंस गए और ट्रक बाइक को कई मीटर तक घसीटते हुए ले गया। हादसे में उनकी बेटी महिमा एक्का की दर्दनाक मौत हो गई।परिवार रायमेर स्थित किरिया गांव का निवासी है और पाकरगांव ससुराल से एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ।पत्थलगांव पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त किया है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन और चक्का जाम किया।स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को सामान्य करने में जुटी हुई है। घायलों का उपचार स्थानीय अस्पताल में जारी है, जबकि शव सड़क पर ही है।
यह हादसा जिले में तेज रफ्तार वाहनों की अनियंत्रित चाल पर फिर सवाल खड़े करता है।