सेंट जेवियर्स स्कूल बंदियाखार में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, टॉपर आदिति एक्का बनी गर्व का कारण

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
पत्थलगांव। सेंट जेवियर्स प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय, बंदियाखार में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषणा कार्यक्रम अत्यंत भव्यता के साथ संपन्न हुआ। यह सत्र 2024-25 का अंतिम आयोजन था, जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों की भारी भीड़ उमड़ी और विद्यालय परिसर खचाखच भर गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और भक्तिमय गीतों के साथ की गई, जिससे माहौल पूर्णतः आध्यात्मिक और प्रेरणादायक बन गया। प्रधान पाठिका सिस्टर कान्ति मिंज ने विद्यार्थियों और अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा, “बच्चों की सफलता को घर में उत्सव के रूप में मनाना चाहिए।”
विद्यालय के प्रबंधक फादर फबियानुस खलखो ने कहा कि आज के दौर में बच्चों और अभिभावकों दोनों को मेहनत करनी होगी, तभी शिक्षा का वास्तविक लाभ मिल सकेगा। वहीं प्रधान पाठक फादर अनुप तिग्गा ने पूरे सत्र के दौरान आयोजित शैक्षणिक और सहशैक्षणिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यालय के यूट्यूब चैनल को एक लाख से अधिक व्यूज़ और 500 से अधिक सब्सक्राइबर्स मिलने पर सभी को बधाई दी।
कार्यक्रम के अंत में नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के टॉप तीन विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर कक्षा आठवीं की छात्रा आदिति एक्का ने 93.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल की 54वीं बैच की ट्रॉफी अपने नाम की, जिससे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल रहा।कार्यक्रम की सफलता ने यह दर्शा दिया कि शिक्षा केवल अंक नहीं, बल्कि समग्र विकास का माध्यम है, जिसमें विद्यालय, विद्यार्थी और अभिभावकों की समान भूमिका होती है।