खबर का असर: सीट बेल्ट विवाद में पुलिसकर्मी लाइन अटैच, SSP शशिमोहन ने सभी को चेताया!

खबर का असर: सीट बेल्ट विवाद में पुलिसकर्मी लाइन अटैच, SSP शशिमोहन ने सभी को चेताया!

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

जशपुर:

जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, उसने अब बड़ा धमाका कर दिया! लोदाम में सीट बेल्ट चेकिंग के दौरान युवक से मारपीट करने वाले एएसआई मनोज भगत पर गाज गिर गई। SSP जशपुर, श्री शशि मोहन सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मनोज भगत को लाइन अटैच कर दिया है और मामले की जांच SDOP चंद्रशेखर परमा को सौंपी है।SSP शशि मोहन सिंह ने जिले के सभी पुलिसवालों को चेताया है कि वाहन चेकिंग के दौरान संयम और मर्यादा बनाए रखें। SSP का साफ संदेश — “कानून का पालन कराओ, लेकिन खुद कानून हाथ में मत लो!”

खबर का असर इतना तेज़ निकला कि अगले ही घंटे प्रेस विज्ञप्ति जारी हो गई। पुलिस महकमे में अब चर्चा है कि वीडियो वायरल होना भारी पड़ सकता है, इसलिए आगे से चालान करते वक्त “स्माइल के साथ सर्विस” देना बेहतर रहेगा!

देखे वीडियो

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *