विधायक गोमती साय के प्रयास से गोवा में मृत युवक का पार्थिव शरीर एयर एम्बुलेंस से रायपुर और रायपुर से एम्बुलेंस द्वारा पहुंचा उसके गृह ग्राम मठपहाड़

विधायक गोमती साय के प्रयास से गोवा में मृत युवक का पार्थिव शरीर एयर एम्बुलेंस से रायपुर और रायपुर से एम्बुलेंस द्वारा पहुंचा उसके गृह ग्राम मठपहाड़

जशपुर, छत्तीसगढ़ – पत्थलगांव तहसील के ग्राम मठपहाड़ निवासी मनोज कुजूर की असामयिक मृत्यु गोवा में हो गई थी। इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। परिजनों के लिए सबसे बड़ी चिंता पार्थिव शरीर को इतनी दूर से वापस लाने की थी।

इस कठिन परिस्थिति में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती गोमती साय ने आगे बढ़कर मानवीय संवेदना दिखाई और प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक कदम उठाए। उनके प्रयासों से मनोज कुजूर का शव एयर एम्बुलेंस के माध्यम से गोवा से रायपुर लाया गया, और वहाँ से विशेष एम्बुलेंस की व्यवस्था कर शव को उनके गृह ग्राम मठपहाड़ तक पहुंचाया गया।इस पूरे प्रक्रिया में विधायक गोमती साय की तत्परता और संवेदनशीलता ने न केवल मृतक के परिवार को राहत दी, बल्कि जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी का भी एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।ग्रामीणों और परिजनों ने विधायक के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनका यह कदम दुःख की इस घड़ी में एक बड़ी राहत साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *