सुहागरात सनकी आशिक तांडव, जशपुर पुलिस ने आरोपी को दबोचा!

सुहागरात सनकी आशिक तांडव, जशपुर पुलिस ने आरोपी को दबोचा!

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

जशपुर, 03 मई 2025 — जशपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसमें सुहागरात की रात नई नवेली दुल्हन पर उसके पूर्व प्रेमी ने चाकू से हमला कर दिया। लेकिन ज्यादा देर तक आज़ादी का मज़ा नहीं ले सका आरोपी — जशपुर पुलिस ने उसे रायगढ़ से धर दबोचा!

घटना चौकी कोतबा क्षेत्र की है। 30 अप्रैल को हुई शादी के बाद दुल्हन अपने ससुराल लौटी थी और रात में बहन-साली के साथ कमरे में सो रही थी। तभी रात करीब 1 बजे आरोपी नूतन सिदार (27 वर्ष), जो कि दुल्हन का एकतरफा आशिक था, चुपके से कमरे में घुस आया और दुल्हन के दोनों हाथों पर चाकू से हमला कर दिया। चीख-पुकार मचने पर आरोपी गालियां बकता हुआ फरार हो गया।दुल्हन की शिकायत पर चौकी कोतबा में आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 296, 115, 351(2), 331(6) व 118(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एक स्पेशल टीम बनाई गई, जिसने आरोपी की लोकेशन ट्रैक कर रायगढ़ से उसे गिरफ्तार किया।पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह दुल्हन से एकतरफा प्रेम करता था और शादी टूटने से बौखलाकर यह हमला किया। पुलिस ने उसके कब्जे से चाकू और बाइक भी बरामद कर ली है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।इस कामयाबी में चौकी प्रभारी राकेश सिंह, प्रधान आरक्षक अजय खेस, आरक्षक दीपक एक्का, उपेंद्र सिंह और प्रवीण खलखो की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *