*Kota-Updete:-अंग्रेजी देशी शराब की अवैध रूप से बिक्री करने वालो पर कोटा-पुलिस का प्रहार।-*
*48-नग देशी मदिरा कीमती 3840 रूपये एवं 52-नग अंग्रेजी गोवा शराब कीमती 6240 कुल कीमती 10080 रूपये जप्त।*
*दिनांक:-03/05/2025*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।
*करगीरोड-कोटा:- अंग्रेजी-देशी शराब की अवैध रूप से बिक्री करने वालो पर कोटा पुलिस का प्रहार..01-मई को कोटा के डाकबंगला में अवैध देशी एवं अंग्रेजी शराब बिक्री की सूचना पर कोटा पुलिस ने थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस सुमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम तैयार कर छापामार कार्यवाही करते हुए चंद्रमोहन साहू उर्फ छोटू/पिता संतोष साहू उम्र 28 वर्ष निवासी डाकबंगला करगीरोड कोटा से 48 पाव देशी प्लेन शराब एवं 52 पाव अंग्रेजी गोवा शराब को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 429/2025 धारा 34 (2)आबकारी अधिनियम आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
*वही पर एक दूसरी कार्यवाही में पुरानी बस्ती करगीरोड-कोटा में अवैध देशी शराब बिक्री करने की सूचना पर कोटा पुलिस की टीम ने शिवचरण श्रीवास/पिता मदनलाल श्रीवास उम्र 48 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती करगीरोड से 18 पाव देशी प्लेन शराब को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा गया है।*
*उक्त पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस सुमित कुमार, प्र.आरक्षक सनत पटेल आरक्षक धर्मेन्द्र साहू, महिला आरक्षक पूर्णिमा साहू की मुख्य भूमिका रही।*