*विधायक गोमती साय ने संवेदनशीलता के साथ परिजनों के निवदेन पर मुंबई से एयर एम्बुलेंस से मृतक बंधन राम यादव के पार्थिव देह पहुंचा गृह ग्राम बांसबहार*
जशपुर – एक बार फिर से विधायक गोमती साय ने मानवता और संवेदनशीलता दिखाते हुए जशपुर बांसबहार क्षेत्र के निवासी बंधन राम यादव जो की मुंबई मे रह कर काम करता था जिसका आकस्मिक निधन हो गया उसके निधन की सूचना जब उसके परिजनों को मिली तो वे पार्थिव देह मुंबई से गृह ग्राम वापिस लाने की व्यवस्था के लिए विधायक गोमती साय से सहायता लेने पहुंचे विधायक गोमती साय ने बंधन राम यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा मृतक के परिजनों को इस दुःख की घड़ी मे साथ होने और पार्थिव देह को वापिस लाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक कदम उठाए और उनके प्रयास से मुंबई से एयर एम्बुलेंस की सहायता से रायपुर और रायपुर से एम्बुलेंस से उसके निज ग्राम बांसबहार बंधन राम यादव का पार्थिव देह पहुंचा। जिसके बाद परिजनों ने विधायक महोदया का आभार व्यक्त किए विधायक गोमती साय अपने क्षेत्र की जनता के सुख दुःख मे सदैव उनके साथ खड़ी रहती है और हर संभव प्रयास कर क्षेत्र की सभी समस्याओं के समाधान के लिए तैयार रहती हैं।