फिल्म गुइया -2 को लेकर मोहित साहू ने लिया बड़ा फैसला, 5 मई से प्रदेश के सभी सिंगल स्क्रीन पर टिकट दर किया कम
छत्तीसगढ़ की जनता की मांग पर लगी एन माही फिल्म्स प्रोडक्शन की मुहर
रायपुर। एन माही फिल्म्स प्रोडक्शन की फिल्म गुइया -2 प्रदेश के 60 थियेटरों में बॉक्स ऑफिस पर हाउसफुल के बोर्ड के साथ लगातार रन कर रही है। छालीवुड में साउथ टच एक्शन मूवी के रूप अपनी अलग पहचान बना रही फिल्म गुइया -2 की फिल्मी प्रेमियों ने जमकर सराहना की, इतना ही नहीं इस फिल्म को जनता की मांग पर हर दर्शक तक अपनी पहुंच बढ़ाने निर्माता मोहित साहू ने एक बड़ा फैसला भी लिया है। मोहित साहू ने बताया कि गुइया -2 को ज्यादा से ज्यादा लोग देख पाएं इस उद्देश्य को लेकर फिल्म विश्लेषज्ञ, थियेटर ऑनर और आम दर्शकों ने टिकट दर कम करने की बात कही थी, जिस पर अमल करते हुए हमने प्रदेश के सभी सिंगल स्क्रीन की टिकट दर दिनांक 5 मई, सोमवार से 50 रुपए करने का निर्णय लिया है। बता दें कि पिछले शुक्रवार से रिलीज हुई इस फिल्म का हर शो हाउसफुल जा रहा है, जनता की राय में एक्शन पैक्ड फैमिलियर फिल्म के रूप में छालीवुड में शानदार शुरुआत के तौर पर गुइया -2 को याद किया जाएगा,जिसे मोहित साहू के साहसिक प्रोजेक्ट के तौर भी माना जा रहा है, यही वजह है निर्माता मोहित साहू ने दिल खोलकर सभी के राय मशविरे को स्वीकार कर उस पर मुहर लगाते हुए टिकट दर कम करने का बड़ा फैसला लिया है, जिसे सभी ने स्वागत योग्य बताया है और मोहित साहू के अपने दर्शको के प्रति उनके समर्पण को सराहा है।