सरस्वती शिशु मंदिर का स्थानीय परीक्षा परिणाम घोषित
पत्थलगांव — सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.वि. पत्थलगांव का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा, सर्व प्रथम विद्या की देवी माँ सरस्वती, ॐ भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर, कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया समिति के सम्मानीय अध्यक्ष सुनील अग्रवाल जी के द्वारा परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई,काफी संख्या में अभिभावको की उपस्थिति रही, परीक्षा परिणाम को लेकर बच्चों व अभिभावको में उत्साह का माहौल रहा, विद्यालय के संरक्षक मा. राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल जी ने वर्तमान शिक्षा पद्धति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस विद्यालय में सभी विषयों की शिक्षा दी जाती है, उन्होंने सटीक शब्दों में कहा की मातृभाषा का ज्ञान अनिवार्य ही होनी चाहिए, आज इसी विद्यालय का पढ़ा हुआ विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्र में सम्मानित पद पर आसीन है, जिला संचालक वह संरक्षक मुरारी लाल अग्रवाल जी ने कहा की बच्चों के सर्वांगीण विकास में माता-पिता की अहम भूमिका होती है, वर्तमान परिस्थिति में बच्चों को संस्कारित करना बहुत ही जरूरी है, बच्चों का परीक्षा परिणाम बेहतर है, मैं सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ, परीक्षा परिणाम कक्षा- प्रथम आदर्श साहू, नैना चौहान व रिया कुमारी 98.5%कक्षा में प्रथम स्थान,सायरा बानो 98% द्वितीय,
खुशबू बेहरा, अंकुश द्विवेदी, रितिक यादव 97.5% कक्षा में तृतीय स्थान, कक्षा- द्वितीय अंश कुमार 99.5% प्रथम स्थान, पूर्वी यादव 99%द्वितीय स्थान भूमिका राठौर व वैष्णवी सिदार 98.5%तृतीय स्थान, कक्षा तृतीय -प्रियंका साहू 98% कक्षा में प्रथम स्थान, रितिका पाण्डेय 97% द्वितीय, आयुष कुमार यादव व मयंक शर्मा 96%तृतीय स्थान,कक्षा चतुर्थ-मेघा यादव 99.5%कक्षा में प्रथम स्थान, पुरब मिरी 99% द्वितीय, आकृति यादव 98.5% तृतीय स्थान कक्षा षष्ट -आदित्य यादव 95.5%कक्षा में प्रथम स्थान, खुशबू यादव 94.16% द्वितीय, रीति पाण्डेय 93.83% तृतीय, कक्षा सप्तम -ज्योत्स्ना यादव 93.66%कक्षा में प्रथम स्थान, झरना यादव 93.33%द्वितीय, शिवम कुमार साहू 93.16% तृतीय, कक्षा नवम- कुनाल साहू 95.66% कक्षा मे प्रथम स्थान, मानसी बेहरा 94.33% द्वितीय, दृष्टि त्रिपाठी 92.19% तृतीय, कक्षा एकादश (विज्ञानं संकाय ) नेहा यादव 86% कक्षा में प्रथम स्थान संजीव कुमार सिदार 79.2%द्वितीय, नंदिनी राठिया 75.8%तृतीय स्थान, एकादश (कामर्श संकाय ) चित्रसेन निषाद 78% कक्षा में प्रथम स्थान, नाहिद परविन 75.8% द्वितीय, गुलशन प्रताप यादव 73.6%तृतीय स्थान, एकादश (क़ृषि संकाय )गार्गी महंत 96.2% कक्षा में प्रथम स्थान, मिस्कात रिज़वी 85.6% द्वितीय, कांता बीसी 75% कक्षा मे तृतीय स्थान, मा. प्रयागराज अगवाल समिति के व्यवस्थापक ने आचार्य एवं दीदियों के मेहनत की प्रशंसा करते हुए, बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया, अंत में संस्था का प्राचार्य संतोष कुमार पाढ़ी जी के द्वारा आगामी योजना की विस्तृत जानकारी दी गई, बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा की निराश होने की कोई जरूरत नहीं है, सतत परिश्रम की जरूरत है, एक लक्ष्य को लेकर दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी,, धन्यवाद उपरांत कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई