

जशपुरनगर, 04 जुलाई 2025।कुनकुरी विकासखंड के आदर्श शासकीय प्राथमिक विद्यालय, बंदरचुआं में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती कौशल्या साय एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया।मुख्य अतिथि श्रीमती कौशल्या साय ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा, “छात्र जीवन कठिन श्रम और त्याग की बुनियाद पर टिका होता है। आज की मेहनत ही कल को सुनहरा बनाती है।” उन्होंने विद्यार्थियों को समर्पण के साथ पढ़ाई करने और उच्च आदर्शों का पालन कर सफलता की ओर अग्रसर होने का संदेश दिया।

उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल की सराहना करते हुए बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के उद्देश्य से इस विद्यालय को आदर्श विद्यालय घोषित किया गया है।इस अवसर पर कक्षा 9वीं के 66 एवं कक्षा 6वीं के 14 नवप्रवेशी छात्रों को पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश वितरित किए गए। साथ ही सरस्वती सायकल योजना के तहत कक्षा 9वीं की 23 बालिकाओं को सायकल प्रदान की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला साय ने की।

इस दौरान ग्राम सरपंच श्री विकास साय, विद्यालय के प्राचार्य श्री तोवियस एक्का, शाला विकास समिति के श्री नारायण गुप्ता, श्री तरुण साहू, व्याख्याता श्री अजीत कुजूर, एसएन साय, श्री प्रदीप तिग्गा, श्री रविंद्र शर्मा, श्रीमती भारती साहू सहित समस्त स्टाफ और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्री अयोध्या किशोर गुप्ता द्वारा किया गया।समापन में उपस्थितजनों ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
