स्व-सहायता समूहों की महिलाएं बन रही ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़: श्रीमती कौशल्या साय,,बिहान अंतर्गत कांसाबेल में मुद्रा एवं बैंक क्रेडिट मेले का सफल आयोजन

neeraj
नीरज गुप्ता संपादक हरितछत्तीसगढ़

जशपुरनगर, 04 जुलाई 2025।विकासखंड कांसाबेल में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अंतर्गत मुद्रा एवं बैंक क्रेडिट मेले का आयोजन भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती कौशल्या साय ने महिलाओं की आर्थिक भूमिका और आत्मनिर्भरता को लेकर प्रेरणादायक संदेश दिया।

कार्यक्रम में 79 स्व-सहायता समूहों को कुल 1.50 करोड़ रुपये की बैंक लिंकेज अंतर्गत ऋण स्वीकृति दी गई, वहीं 53 महिलाओं को व्यक्तिगत रूप से 39 लाख रुपये का मुद्रा लोन स्वीकृत किया गया। इस आयोजन में बिहान योजना से जुड़ी 450 से अधिक महिलाएं शामिल हुईं।

श्रीमती साय ने अपने संबोधन में कहा,”स्व-सहायता समूहों की महिलाएं आज ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत आधार दे रही हैं। बचत और स्वावलंबन के जरिए वे न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे समाज के उत्थान में भागीदारी निभा रही हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि शासकीय योजनाओं की मदद से महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर सामाजिक बदलाव की प्रेरक शक्ति बन रही हैं।इस अवसर पर वित्तीय साक्षरता पर बैंकों के अधिकारियों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्रीमती शिप्रा दास, उपसरपंच अमित जिंदल, श्री सुदाम पंडा, एलडीएम श्री वाल्टर भेंगरा, डीपीएम एफआई श्री अमीन खान, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप मरावी, विकासखंड परियोजना प्रबंधन के श्री कमलेश श्रीवास सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधक एवं स्टाफ उपस्थित रहे।यह मेला महिलाओं को आत्मनिर्भरता की ओर एक और सशक्त कदम सिद्ध हुआ।

neeraj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *