🌹 सरस्वती शिशु मंदिर कक्षा 10 वीं तथा 12 वीं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट 🌹
पत्थलगांव — छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के द्वारा सत्र 2025 हाई स्कूल,हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम घोषित किया गया,जिसमें नगर के हृदय स्थल में स्थित क्षेत्र का उत्कृष्ट ख्याति प्राप्त हिंदी माध्यम की सबसे बड़ी शैक्षणिक संस्था सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा. विद्यालय पत्थलगांव हाई स्कूल,हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम रहा बेहतर, नगर व पोषक ग्रामो में हुई प्रशंसा, शिक्षा के साथ-साथ संस्कार के लिए अग्रणी, पत्थलगांव ब्लॉक, जिला व प्रान्त में बच्चों ने अपना वर्चस्व क़ायम किया है, कक्षा 10 वीं में कु. अनमोल साहू 94.33%कक्षा में प्रथम स्थान, कुं.रागिनी साहू 92.33%द्वितीय स्थान, कु.निर्मला पटेल 90.16% तृतीय स्थान, 81 विधार्थी प्रथम श्रेणी, 18 विधार्थी द्वितीय श्रेणी में अपनी सफलता हासिल किया !परीक्षा परिणाम 99%,इसी प्रकार कक्षा 12 वीं में 74 विधार्थी प्रथम श्रेणी में, 07 विधार्थी द्वितीय श्रेणी में अपना स्थान अर्जित किया है, कक्षा द्वादश क़ृषि संकाय-यदुमणि यादव 90% कक्षा में प्रथम स्थान, कु. अंकिता प्रधान 89.6% द्वितीय स्थान, आदित्य जायसवाल 87% तृतीय स्थान विज्ञान संकाय – जान्हवी यादव 89.2% कक्षा में प्रथम स्थान,पामिनी पैंकरा 83.4%द्वितीय स्थान,नीतू बंजारा 82.6% व पूजा साहू 82.6% तृतीय स्थान, वाणिज्य संकाय – पूर्वी अग्रवाल 88.6% कक्षा में प्रथम स्थान,अनन्या पांडे 88.2%कक्षा में द्वितीय स्थान, साक्षी विश्वकर्मा 87% तृतीय स्थान, परिणाम 100% रहा,समिति के समस्त पदाधिकारियों ने बेहतर परीक्षा परिणाम की प्रशंसा करते हुए सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया, तथा आचार्य व दीदियों के द्वारा की गई परिश्रम की सराहना की,संस्था के प्राचार्य संतोष कुमार पाढ़ी ने कहा कि परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट है, किसी भी बच्चे को निराश होने की कोई जरूरत नहीं है, भविष्य में और परिश्रम की आवश्यकता है जिससे की आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके प्रोत्साहित करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना किया,