पत्थलगांव पुलिस रोकती रही लेकिन नहीं माने युवक, यूं चकमा देकर फूंक दिया विजय शाह का पुतला
कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले विजय शाह का विरोध, युवाओं ने पत्थलगांव में फुंका मध्यप्रदेश के मंत्री शाह का पुतला.
पत्थलगांव:- मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कुंवर विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए विवादित बयान का लगातार विरोध हो रहा है. बुधवार को पत्थलगांव में शहर के युवाओं द्वारा विजय शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. युवाओं ने पत्थलगांव के इंदिरा चौक पर मंत्री शाह का पुतला भी फूंका. हालांकि इस दौरान पुलिस और युवाओं में धक्का-मुक्की और छीना-छपटी भी हुई. पुलिस को पुतला जलाने से रोकने के लिए भारी मसक्कत करना पड़ा. विजय शाह को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग भी उठी.पूरा चौक भारत माता की जय के गूंज से गुंजायमान हो गया
विरोध प्रदर्शन में शामिल वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद जनार्दन पंकज ने बताया कि मध्यप्रदेश के मंत्री का देश के सेना के लिए अपमान जनक शब्दों का प्रयोग करना दुर्भाग्यपूर्ण है,ऐसे व्यक्ति किसी भी सरकार में रहने योग्य नही हैं विजय साह को तत्काल स्थिपा दे देना चाहिए और इनके ऊपर देश द्रोह के तहत कार्यवाही करना चाहिए।
वही वरिष्ट कोंग्रेसी नेता मनोज तिवारी ने भी मंत्री के इस बोल को गलत ठहराते हुवे स्थिपे की मांग की
विजय शाह ने सोफिया कुरैशी पर की थी विवादित टिप्पणी
दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग के दौरान सुर्खियों में नजर आई कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने मंगलवार को एक विवादित बयान दिया था. हालांकि मंत्री ने अपने बयान में कर्नल कुरैशी का नाम नहीं लिया था, लेकिन उनका साफ इशारा उन्हीं की तरफ था. बयान सामने आने के बाद उनका विरोध होने लगा. जिसके बाद मंत्री शाह ने अपने बयान पर सफाई देते हुए मांफी मांग ली, लेकिन विपक्षी पार्टियों एवं देश भक्तों के द्वारा उनके खिलाफ जगह जगह प्रदर्शन किया जा रहा है.