आर आई ताराचंद राठौर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश
जशपुर। जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड के केराकछार में पदस्थ राजस्व निरीक्षक ताराचंद राठौर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। ग्राम पंचायत गोढ़ीकला, करमीटिकरा और मिर्जापुर के ग्रामीणों ने उन पर भ्रष्टाचार और अभद्र व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि नक्सा दुरुस्ती, जमीन सीमांकन जैसे कार्यों के लिए वे मोटी रकम की मांग करते हैं, और विरोध करने पर धमकाते हुए काम रोक देते हैं।
मामला उस वक्त तूल पकड़ गया जब सुशासन तिहार के तहत आयोजित समाधान शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और ताराचंद राठौर के खिलाफ खुलकर शिकायत की। ग्रामीणों का कहना है कि वे जमीन से जुड़े हर छोटे-बड़े काम के लिए अवैध रूप से पैसे लेते हैं। इतना ही नहीं, विरोध करने या शिकायत की बात करने पर FIR दर्ज कराने की धमकी देते हैं।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि यह पहला मामला नहीं है। ताराचंद राठौर पहले बगीचा विकासखंड में भी पदस्थ थे, जहां उनके खिलाफ कई भ्रष्टाचार की शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। तबादले के बावजूद उनका रवैया और भ्रष्टाचार करने का तरीका अब तक नहीं बदला है।यही वजह है कि पत्थलगांव क्षेत्र में अनेकों बार उन पर गंभीर आरोप लग चुके है।इस बार ग्रामीणों ने समाधान शिविर में क्षेत्रीय विधायक गोमती साय और अधिकारियों को लिखित शिकायत देकर यह मांग की है कि ताराचंद राठौर को तत्काल हटाया जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
पत्थलगांव तहसीलदार प्रांजल मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायतों की जांच करवाई जाएगी और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।”
अब देखना यह है कि तहसील प्रशासन और जिला स्तर पर ताराचंद राठौर के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है। फिलहाल, ग्रामीणों में उनके प्रति भारी आक्रोश है और वे जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।