विष्ण के सुशासन का दिखने लगा असर,
विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव निलंबित l कलेक्टर के प्रतिवेदन पर आयुक्त सरगुजा ने की कार्यवाही l

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
श्री अर्जुन राम, भृत्य शासकीय हाईस्कूल चम्पा विकास खंड बगीचा के पेन्शन प्रकरण के निराकरण में कोई रुचि नही लेने के कारण BEO मनीराम यादव को तत्काल निलंबित किया गया l उनके जगह पर स्वामी आत्मानंद विद्यालय बगीचा के प्राचार्य श्री सुदर्शन पटेल को विकास खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यभार सौपा गया है l
बगीचा पदस्थापना से पूर्व मनीराम यादव लुंड्रा विकास खंड मे भी MDM में 3 करोड का घोटाला कर वहां से सुर्खियों में थे l तब भी बगीचा में इनका विरोध हुआ था l लेकिन पैसों के दम पर सेटिंग करके यह बगीचा में अपनी पद स्थापना करवाए l बगीचा में लंबे वर्षों से जमे बैठे विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव पर पूर्व में भी कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं l बगीचा विकासखंड में मध्यान भोजन में सप्लाई करने वाली महिला समूह से भी रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ था l उस आरोप में भी मनीराम यादव को निलंबित किया गया था l बगीचा विकासखंड के सभी महिला स्वा. सहायता समूहों ने कलेक्टर से लेकर आयुक्त तक इसकी शिकायत की थी l इसके विरोध में महिला स्व सहायता समूह के द्वारा बगीचा में बड़ी रैली जुलूस निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन कर कार्यवाही के लिए SDM को ज्ञापन सोपा था I वह मामला अभी भी चल रहा है l निलंबित के बावजूद बगीचा में पुनः पदस्थापना चर्चा का विषय बना हुआ था l
मनीराम यादव पर भ्रष्टाचार का आरोप शुरू से ही लगाते आया है l विगत 10 माह पूर्व पहाड़ी कोरवा शिक्षकों के वेतन मामले पर भी इसकी शिकायत कलेक्टर, आयुक्त, मुख्यमंत्री, राज्यपाल से लेकर राष्ट्रपति तक की गई थी l इस मामले में भी मनीराम यादव पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, और इस शिकायत के बावजूद भी मनीराम यादव का बगीचा में जमे रहना शिक्षक जगत के लिए बहुत शर्मसार वाली बात थी l
विकासखंड बगीचा के कई प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों में अतिरिक्त भवन, बाउंड्री वॉल एवं मरम्मत का कार्य चल रहा है, उन सभी कार्यों को स्वयं मनीराम यादव ठेकेदार के रूप में कार्य कर रहे हैं l बगीचा हाई स्कूल मैदान के समीप पूर्व में रहे कर्मचारी आवास को किसी अन्य कार्य के लिए डिस्मेंटल कर दिया गया है, उस डिस्मेंटल मकान का ईट निकालकर अतिरिक्त भवन एवं बाउंड्री वॉल में उपयोग किया जा रहा है l उस मलबे के रूप में ईट को निकालने के लिए पूरे रसोईया,स्वीपर, चौकीदार, और भृत्य वर्ग के कर्मचारी लगे हुए थे l
मनीराम यादव कई कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण, लंबित वेतन, अनुकंपा नियुक्ति संबंधित प्रकरण पर बेवजह उन्हें लंबित रखने का कार्य प्रारंभ से ही करते आए हैं l जो रिश्वत दिया उसका कार्य हुआ, जो रिश्वत नहीं दिया उसका प्रकरण आज भी लंबित है l इस तरह के कृत्य के बावजूद भी ऐसे BEO को यहाँ संरक्षण प्राप्त था l लेकिन प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के सुशासन का असर अब दिखने लगा है l ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाही की जा रही है I