जशपुर।राहत बी.एड. योजना के अंतर्गत कार्यरत सहायक शिक्षकों के लिए आज का दिन बेहद खास और भावनात्मक रहा। छत्तीसगढ़ सरकार के निर्णय अनुसार, माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर जिन बी.एड. अर्हताधारी सहायक शिक्षकों की सेवाएं पूर्व में समाप्त की गई थीं, उन्हें अब सहायक शिक्षक (विज्ञान प्रयोगशाला) के पद पर पुनः शासकीय सेवा में समायोजित किया गया है।

इसी क्रम में जशपुर जिले के 146 अभ्यर्थियों को राज्य स्तर से स्कूल आबंटन के पश्चात आज दिनांक 07 जुलाई 2025 को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जशपुर में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय जी ने अपने करकमलों से सभी को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री भटनागर जी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं, और इनकी सेवाएं शिक्षा व्यवस्था को मजबूती प्रदान करेंगी।

कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने अत्यंत भावुक होकर कहा –”बहुत-बहुत धन्यवाद सालिक जी। आज हमारी खुशी उस समय और भी अधिक बढ़ गई जब आप स्वयं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पधारे। संघर्ष के इस पूरे दौर में आपने हमें हमेशा सकारात्मक ऊर्जा दी, हमारा मनोबल बढ़ाया और कभी निराश नहीं होने दिया। आज जब आपने अपने हाथों से हमें नियुक्ति पत्र सौंपा, वह क्षण हमारे लिए अत्यंत भावुक और अविस्मरणीय बन गया।

“श्री सालिक साय ने इस अवसर पर कहा –”राज्य सरकार का यह फैसला न सिर्फ न्यायसंगत है, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता और युवा शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में भी एक मजबूत पहल है।”इस निर्णय से न सिर्फ सैकड़ों परिवारों को राहत मिली है, बल्कि जिले की शिक्षा व्यवस्था को भी एक नई ऊर्जा और दिशा प्राप्त हुई है।
