जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने रेडी टू ईट योजना के संबंध में महिला व बाल विकास विभाग की मंत्री से मांगा जवाब,मंत्री ने कहा अब जल्द होगा स्व.सहायता समूहों के हाथों रेडी टू ईट योजना का संचालन,सरकार के पास प्रस्ताव तैयार इस वक्त विचाराधीन
जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने रेडी टू ईट योजना के संबंध में महिला व बाल विकास विभाग की मंत्री से मांगा जवाब,मंत्री ने कहा अब जल्द होगा स्व.सहायता समूहों के हाथों रेडी टू ईट योजना का संचालन,सरकार के पास प्रस्ताव तैयार इस वक्त विचाराधीन
जशपुर : छत्तीसगढ़ में रेडी टू ईट योजना का संचालन अब वापस महिला स्व सहायता समूहों को सौंपा जाएगा। अब तक राज्य में बीज विकास निगम इसका संचालन कर रही थी। विधानसभा में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने यह घोषणा की है। प्रश्नकाल के दौरान जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने रेडी टू ईट योजना का संचालन स्व सहायता समूहों से लेकर राज्य विकास निगम को सौंपे जाने के संबंध में जानकारी मांगा था।श्रीमती भगत ने यह भी पूछा कि स्व सहायता समूह पहले इस योजना का संचालन कर रही थी तो यह दायित्व बीज विकास निगम को दिए जाने के क्या कारण थे। उन्होंने इस योजना के संचालन का दायित्व फिर से स्व सहायता समूहों को दिए जाने का प्रस्ताव राज्य शासन के पास विचाराधीन है इस पर विस्तृत जानकारी भी मांगा।
इस पर जवाब देते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि केन्द्र सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशों के तहत मापदंडों का पालन सुनिश्चित करने के लिए राज्य बीज विकास निगम के माध्यम से रेडी टू ईट के प्रदाय का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि रेडी टू ईट का कार्य महिला स्व सहायता समूहों को सौंपे जाने के संबंध में समुचित निर्णय लिए जाने की स्थिति में युक्तियुक्त कार्यवाही की जाएगी। इस पर सत्तापक्ष की सदस्य ने कहा कि बीज निगम से वापस लेकर संचालन की जिम्मेदारी कब तक स्व सहायता समूहों को दी जाएगी। इस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि इस पर विचार किया जाएगा। हालांकि सत्तापक्ष के सदस्य के लगातार सवालों पर मंत्री ने सदन में इसकी घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि अब संचालन की जिम्मेदारी वापस महिला स्व सहायता समूह को सौंपी जाएगी।