भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ जशपुर द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” थीम पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित,,नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत ने दिया पर्यावरण सुरक्षा का संदेश

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ जशपुर का वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ संपन्न

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ रायपुर के राज्य अध्यक्ष व सांसद रायपुर माननीय बृजमोहन अग्रवाल जी और राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी जी के आह्वान व निर्देशानुसार भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ जशपुर के द्वारा पूरे प्रदेश में चल रहे एक पेड़ मां के नाम थीम को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी पी के भटनागर के मार्गदर्शन में जिला स्तर का वृहद वृक्षारोपण 7 जुलाई को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर झरगांव जशपुर में सम्पन्न हुआ

इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री योगेश्वर उपाध्याय, पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री संतोष सिंह, कार्यालय प्रभारी श्री शरद चौरसिया, श्री सोनू, श्री अमित सहाय, भाजपा उपाध्यक्ष श्री पिंटू सतीश गोस्वामी, सरपंच ग्राम पंचायत झरगांव, वार्ड पंच, पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य श्री जी. एस. बेदी, सहायक संचालक श्रीमती सरोज खलखो, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती कल्पना टोप्पो, सहायक बीईओ एवं जिला सचिव स्काउट श्री टूमनु गोसाई, जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री हेमंत कुमार पैंकरा एवं गाइड श्रीमती प्रीति सुधा किस्पोट्टा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्टाफ सदस्य श्री अभिरण्यु सिंह, श्रीमती प्रणिता सोरेंग, श्री पंकज पैंकरा, श्रीमती रश्मि किरण पन्ना, श्री रमेश चौधरी, गाइड कैप्टन श्रीमती रजनी एक्का, कु. अंजना, कु. सुष्मिता, स्काउट मास्टर श्री अभिषेक और श्री विलफ्रेड तिर्की के नेतृत्व में स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर बच्चों ने पौधारोपण में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका जशपुर अध्यक्ष अरविंद भगत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी योगेश्वर उपाध्याय एवं साथ में संतोष सिंह पूर्व मण्डल अध्यक्ष जशपुर शरद चौरसिया कार्यालय प्रभारी , सोनू ,अमित सहाय एवं पिंटू सतीश गोस्वामी भाजपा उपाध्यक्ष जशपुर, सरपंच ग्राम पंचायत झरगांव ,वार्डपंच , पॉलिटेक्निक जशपुर के प्राचार्य जी एस बेदी,सहायक संचालक (सहायक जिला शिक्षा अधिकारी )- सरोज खलखो , विकासखंड शिक्षा अधिकारी जशपुर – कल्पना टोप्पो , सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी (जिला सचिव स्काउट )- टूमनु गोसाई , जिला संगठन आयुक्त स्काउट- हेमंत कुमार पैंकरा , जिला संगठन आयुक्त गाइड-प्रीति सुधा किस्पोट्टा, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज जशपुर के स्टॉफ अभिरण्यु सिंह, प्रणिता सोरेंग ,पंकज पैंकरा ,रश्मि किरण पन्ना,रमेश चौधरी तथा गाइड कैप्टन- रजनी एक्का, कु. अंजना, कु. सुष्मिता, स्काउट मास्टर-अभिषेक , विलफ्रेड तिर्की और जशपुर विकास खंड के विभिन्न स्कूल के भारी संख्या में सीनियर रोवर- रेंजर,स्काउट – गाइड बच्चे उपस्थित रहे जिसमें नगर पालिका जशपुर अध्यक्ष अरविंद भगत जी ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने तथा पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश दिया अपने साथ अन्य लोगों को भी इस महिम में जोड़ने के लिए निवेदन किए इसके पश्चात पॉलिटेक्निक कॉलेज जशपुर के प्राचार्य ने एक पेड़ ,एक जिंदगी का संदेश देते हुए सभी बच्चों को पौधा रोपण पर शुभकामनाएं प्रेषित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *