विधायक रायमुनी भगत ने जंगली हाथियों (वन्यप्राणियों) के उत्पात से मौतों का मुआवजा भुगतान तथा जशपुर जिले के अंतर्गत पौधारोपण की अद्यतन स्थिति संबंधी विधानसभा में मांगा जवाब,मंत्री ने कहा कुल रोपित पौधों में से 85 प्रतिशत पौधे वर्तमान में जीवित
विधायक रायमुनी भगत ने जंगली हाथियों (वन्यप्राणियों) के उत्पात से मौतों का मुआवजा भुगतान तथा जशपुर जिले के अंतर्गत पौधारोपण की अद्यतन स्थिति संबंधी विधानसभा में मांगा जवाब,मंत्री ने कहा कुल रोपित पौधों में से 85 प्रतिशत पौधे वर्तमान में जीवित
जशपुर : जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने विधानसभा में वन विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर अतारॉकित प्रश्न किया है,जिसमें श्रीमती भगत ने जंगली हाथियों (वन्यप्राणियों) के उत्पात से मौतों का मुआवजा भुगतान तथा जशपुर जिले के अंतर्गत पौधारोपण की अद्यतन स्थिति संबंधी विधानसभा में जवाब मांगा है।
ज्ञात हो की जशपुर की तेज तर्रार विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने विधानसभा में अतारांकित प्रश्न किया है जिसमें श्रीमती भगत ने वन मंत्री केदार कश्यप से पूछा है कि दिनांक 01.04.2021 से प्रश्नांकित तिथि तक जंगली हाथियों के उसात व्यक्तियों की मोते हुई है। मृतकों के व्यक्ति के परिवार को को मुआवजे का नाम, पता सहित जानकारी और उक्त अवधि में भुगतान की विस्तृत जानकारी श्रीमती भगत ने मांगा। जिसके जवाब में वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि जशपुर जिले में प्रश्न अविध में जंगली हाथियों के हमले में 48 जनहानि के प्रकरण दर्ज किए गये है। मृतको के नाम, पता सहित विस्तृत जानकारी संलग्न “प्रपत्र में दर्शित है। उक्त अवधि में शासन के प्रावधान अनुसार रूपये 6,00,000/- प्रति व्यक्ति के दर से रूपये 2,58,00,000/- का मृतक के परिवार/ आश्रितों को मुआवजा भुगतान किया गया। भुगतान हेतु कोई प्रकरण लंबित नहीं है।
इसी प्रकार विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने जशपुर जिले के अंतर्गत पौधारोपण की अद्यतन स्थिति संबंधित अतारांकित प्रश्न भी वन मंत्री से किया,जशपुर विधायक ने प्रश्न में वन मंत्री से पूछा है की जशपुर जिले में वन विभाग द्वारा वर्ष 2021-2022 से 2023-2024 में दिनांक 31 दिसंबर, 2010 तक वनभूमि/राजस्व भूमि एवं सड़क किनारे कितने पौधे कितने कितने क्षेत्रफल पर लगाये में है और कुल कितनी राशि व्यय की गई है साथ ही कुल रोपित किये गये पौधों में से कितने प्रतिशत पौधे वर्तमान में जीवित हैं।जिसके जवाब में वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि जशपुर जिले में वन विभाग द्वारा वर्ष 2021-2022 से 2023-24 दिनांक 31 दिसंबर, 2023 तक वनभूमि/राजस्व भूमि एवं सड़क किनारे लगाए गए पौधों की संख्या हेक्टेयर क्षेत्रफल की जानकारी संलग्न “प्रपत्र” में दर्शित है । प्रश्नांश ‘क’ अनुसार किए गए कार्यों में 653.40 लाख रूपये व्यय किए गए हैं और कुल रोपित पौधों में से 85 प्रतिशत पौधे वर्तमान में जीवित है।