
पत्थलगांव। पत्थलगांव नगर पंचायत में सत्तासीन भाजपा के लिए अब सबकुछ सुचारु नहीं दिख रहा। वार्ड क्रमांक 12 से भाजपा पार्षद सुश्री ममता यादव के पार्टी से इस्तीफे की अटकलें तेज हो गई हैं। नाराजगी की खबरों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है—क्या वाकई ममता यादव पार्टी से खफा हैं या फिर नगर पंचायत में उनकी बात नहीं सुनी जा रही?

बताया जा रहा है कि ममता यादव पिछले कुछ समय से पार्टी कार्यक्रमों और नगर पंचायत की बैठकों में अपनी सक्रिय भूमिका के बावजूद खुद को दरकिनार महसूस कर रही हैं। यही नहीं, उनके भाई रामकिशन यादव वार्ड की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण को लेकर लगातार प्रयासरत हैं, लेकिन उन्हें भी पार्टी के भीतर अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा।सूत्रों की मानें तो ममता यादव को पार्टी के कुछ स्थानीय नेताओं से समर्थन नहीं मिल पाने की वजह से गहरा असंतोष है। अब सवाल यह है कि क्या ये नाराजगी वाकई इस्तीफे में तब्दील होगी या सिर्फ दबाव की एक रणनीति है?
