स्व कुमार दिलीप सिंह जूदेव के स्मृति में ग्रामीण स्तरीय रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज, सीएम मैडम कौशल्या साय एवं डीडीसी सालिक साय हुए शामिल……..
स्व कुमार दिलीप सिंह जूदेव के स्मृति में ग्रामीण स्तरीय रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज, सीएम मैडम कौशल्या साय एवं डीडीसी सालिक साय हुए शामिल……..
दोकड़ा।यहां के हाईस्कूल मैदान दोकड़ा में स्व कुमार दिलीप सिंह जूदेव के स्मृति में ग्रामीण स्तरीय रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार की शाम को आगाज हुआ।इस प्रतियोगिता के शुभारंभ में मुख्य अतिथि सीएम मैडम कौशल्या साय,विशिष्ट अतिथि के रूप में डीडीसी सालिक साय,जिला उपाध्यक्ष ठाकुर पुरुषोत्तम सिंह,कल्याण आश्रम जिला अध्यक्ष बलराम भगत,दिनेश प्रसाद मंडल अध्यक्ष के उपस्थिति में हुआ,साथ ही अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया।इस टूर्नामेंट के शुभारंभ से पहले अतिथियों ने स्व कुमार दिलीप सिंह जूदेव के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच गिनाबाहर और शिवपुर के बीच खेला गया, जिसमें शिवपुर की टीम ने गिनाबहार की टीम को 7 रनों से हराकर जीत हासिल की।इससे पहले गिनाबहार की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया,बल्लेबाजी करने उतरी शिवपुर के बल्लेबाजों ने निर्धारित 10 ओवर में 51 रन बनाए।वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गिनाबहार के बल्लेबाजों ने महज 44 रन बनाकर पूरी टीम 8 ओवर में सिमट गई,इस तरह से शिवपुर की टीम ने 7 रनों से मैच जीत दर्ज की।इस टूर्नामेंट के समिति अध्यक्ष अमित प्रसाद ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन स्व दिलीप सिंह जूदेव के स्मृति में प्रत्येक वर्ष किया जाता रहा है,इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें कई जिले के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर भाग्य आजमा रहे हैं।प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 41000 रुपए एवं ट्रॉफी , द्वितीय पुरुस्कार 21000 रुपए एवं ट्रॉफी का आकर्षक पुरुस्कार रखा गया है।इस मैच के शुभारंभ में पहुंचे सीएम मैडम कौशल्या साय ने अपने संबोधन मेंस्व कुमार दिलीप सिंह जूदेव जी को याद करते हुए आयोजन समिति का जमकर सराहना की।उन्होंने कहा की खेल के माध्यम से खिलाड़ियों का मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य में लाभदायक होती है।प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता बढ़ती है।डीडीसी सालिक साय ने भी अपने संबोधन में स्व दिलीप सिंह जूदेव के कार्यों को याद किया।श्री साय ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा की इस तरह के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिता आयोजन होते रहना चाहिए,ताकि ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का सुनहरा अवसर मिलता है।इस मौके पर भूषण वैष्णव जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो,बालेश्वर चक्रेश ,इमाम खान,गौतम यादव,सरोज यादव,मोहन मानिक,पवन कायंता,सुरेश सिंह ,पवन गुप्ता, सत्या भगत,राहुल श्रीवास,रोशन सारथी,प्रेम सिंह ,संजीत शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।