

संपादक
मो न-9340278996
फरसाबहार। ग्राम पंचायत साजबहार स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान में बड़े पैमाने पर राशन की हेराफेरी की शिकायत पर आखिरकार एफआईआर दर्ज हो गया है। खाद्य निरीक्षक फरसाबहार द्वारा की गई जांच में अनियमितताओं की पुष्टि होने पर तीन जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।जानकारी के अनुसार एसडीएम फरसाबहार को पीडीएस दुकान की अनियमितता की शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत के आधार पर की गई जांच में चावल 365.02 क्विंटल, शक्कर 1.04 क्विंटल तथा नमक 5.02 क्विंटल की कमी पाई गई। यह गबन ग्राम पंचायत साजबहार की सरपंच सुश्री सोनम लकड़ा, तत्कालीन सचिव श्रीमती उषावती यादव एवं सेल्समेन विवेक गुप्ता द्वारा किया गया पाया गया। आरोप है कि उक्त तीनों ने पीडीएस दुकान क्रमांक 562007050 के राशन का न्यासभंग कर अवैध लाभ अर्जित किया।फूड इंस्पेक्टर ने तपकरा थाने में तीनों आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है। मामला धारा 318(4), 316(5) BNS एवं 3/7 ईसी एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया है।उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024-25 की स्थिति में 31 मार्च 2025 तक का भौतिक सत्यापन 18 अप्रैल 2025 को खाद्य निरीक्षक द्वारा किया गया था, जिसमें यह गड़बड़ी उजागर हुई। राशन हेराफेरी का यह मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त था और प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
