अग्निवीर की तैयारी करने वाला तपेश गुप्ता, सड़क दुर्घटना में दर्दनाक अरूणांत ।
अग्निवीर की तैयारी करने वाला तपेश गुप्ता, सड़क दुर्घटना में दर्दनाक अरूणांत ।
गोल्डी साहू कोतबा
-युवाओं में अपनी अलग पहचान बनाकर उनके साथ देशसेवा करने की बात से उत्सुक युवा तपेश्वर गुप्ता पिता संतोष गुप्ता उम्र 21 वर्ष लगभग का बुधवार को शाम साढ़े सात बजे हाईस्कूल गोविंद कॉलोनी के पास सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. घटना के दौरान उनके साथी एक युवक का पैर टूट गया जबकि एक कि हालत स्थिर हैं।बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त शाम को टहलते हुये अपने घर आ रहे थे.इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे नशे में धुत मोटर सवार युवकों ने सीधी ठोकर मार दी.जिससे उसके शरीर के अंदरूनी सतह पर गंभीर चोट आई और वह गिर पड़ा.आनन फानन में इसकी जानकारी उनके दोस्तों को हुई तो उन्होंने अपनी वाहन से स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्राथी ने रिपोर्ट दर्ज कराई की हरीश साहू पिता गंभीर साहू अपने साथी तपेश गुप्ता के साथ स्कूटी के पीछे बैठा हुवा हाईस्कूल के पास 8 बजे गोविंदसाहू कालोनी के सामने पहुंचे ही थे। उसी समय विपरीत दिशा से तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आ रही स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल cg 14 B 2256 के चालक जगमोहन पैंकरा निवासी ग्राम राजाआमा व साथी ललित सिदार निवासी ग्राम राजाआमा के द्वारा स्कूटी क्रमांक cg 14 mp 8501ठोकर मार दी दुर्घटना में गिरने से तपेश गुप्ता को सिर होठ कमर चोट व अंदरूनी चोट आने से फ़ौत होना रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्घ कर आरोपी जगमोहन को भी चोट आने की दशा में उपचार हेतु लैलूंगा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया गया है।
*मूकदर्शक बने लोग,शर्मशार हुई मानवता..!*
घटना हाईस्कूल मुख्यमार्ग के गोविंद कॉलोनी के पास घटित हुआ.हादसे के बाद मृतक युवक और उसके साथी सड़क पर गिर पड़े लेकिन वहीं पर बैठें कर्मचारियों से भरे कॉलोनी के एक भी लोगों ने अपनी मानवता की मिशाल पेश नहीं कि बल्कि बैठकर हादसे में गंभीर युवकों को देखते रहे इतना ही नहीं कुछ लोगों ने सड़क पर गिरे युवकों का फोटो लेना शुरू कर दिया.उनके मित्रों और परिजनों का आरोप है कि वहाँ पर हादसा देखने वाले लोग समय पर अपनी मानवता का परिचय देते तो संभवतः जान बचाई जा सकती थी.
न.प. प्रकाश के नाम पर टैक्स की वसूली,व्यवस्था शून्य..!*
नगरवासियों की मानें तो सुविधाओं के नाम पर नगर पंचायत की ओर से प्रकाश टैक्स की वसूली की जाती है कि लेकिन मुख्यमार्ग जिसमें लोग निवासरत हैं. वहां की स्थिति भी अंधेरे में गुजर रही हैं.लोगों का कहना है कि इन दिनों गर्मियां शुरुआत है.ऐसे में लोग घरों से बाहर निकलते हैं. ऐसी अवस्था में नगर पंचायत के उदासीन अधिकारियों को इसकी सुध लेनी चाहिये।
*भारी वाहनों की आवाजाही भी हादसों का कारण..!*
कई बड़ी घटनाओं के बाद भी भारी वाहनों के आवाजाही पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया जब कभी घटना घटित होता है तो इस पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जाता है.उसके बाद स्थिति ज्यों की त्यों हो जाती है.आपको बता दें कि कोतबा,बागबहार,लैलूंगा,लावकेरा मार्ग में प्रतिदिन क्षमता से तीन गुना अधिक भारी वाहनों का आवागमन होता है.ये वाहन जहां सड़क मार्ग को जर्जर कर रही है.तो वहीं दुर्घटना की घटना को बढ़ावा मिल रहा है.इस पर किसी भी जनप्रतिनिधियों को बाईपास मार्ग या प्रतिबंध लगाने सामने नही आते हैं।बरहाल इन मामलों को गंभीरता से नही लिया जाता है तो आने वाले दिनों में इस तरह की घटनाएं घटित होती रहेंगी.इस बात से इनकार नही किया जा सकता.!
*सैकडों युवाओं सहित बड़ी संख्या में अंतिमयात्रा में शामिल हुए लोग..!*
अपने होनहार और देशसेवा की तैयारी में जुटे मृतक तपेश्वर गुप्ता के अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल होकर युवाओं ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी.इस दौरान नगर के हर एक वर्ग के लोग शामिल हुये थे.सभी ने युवक के असमय गमन पर शोक प्रकट किया..!
– नारायण साहू चौकी प्रभारी कोतबा ने बताया की
दुर्घटना पर प्राथी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर मोटरसाइकिल स्कूटी को जप्ती कर जाँच विवेचना में लिया गया है आरोपी भी दुर्घटना में चोटिल होने से अस्पताल में भर्ती करा कर ईलाज करवाया जा रहा है। आरोपी चालक जगमोहन पैंकरा के खिलाफ़ भादवी की धारा 279 337 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर जाँच विवेचना की जा रही है।