पिछले एक सप्ताह से अपने-अपने स्थानीय निकायों में काली पट्टी लगाकर कार्यालयीन कार्यों में कार्यरत रहे कर्मचारी गण।
दिनांक:-14/07/2025**मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।

करगीरोड-कोटा:-प्रदेश भर के नगरीय निकाय कर्मचारी अपनी महत्वपूर्ण तीन सूत्रीय मूलभूत मांगों को लेकर लगातार पिछले एक सप्ताह से अपने-अपने स्थानीय निकायों में काली पट्टी लगाकर कार्यालयीन कार्यों में कार्यरत है, साथ ही लामबंद होकर अपनी मांगों के लिए लगातार आवाज बुलंद करते हुए शासन का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे है, नवयुक्त-अधिकारी कर्मचारी नगरीय निकाय कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी ने बताया कि निकाय कर्मचारियों की महत्वपूर्ण और जमीनी स्तर की तीन मांगे जिसमें महीने के पहली तारीख को वेतन का भुगतान करने, शासन के अन्य विभागों की भांति पुरानी पेंशन योजना लागू करने और समय पद पदोन्नति प्रदान करने जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर हम लगातार संघर्षरत है।**लगातार शासन स्तर पर अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर शासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रयास कर रहे थे इसी बीच शनिवार को मुख्यमंत्री निवास से संघ के पदाधिकारीयो को मुलाकात के लिए बुलावा आया था.

.संघ के प्रदेश पदाधिकारीयो द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके निवास में भेंट मुलाकात कर अपनी गंभीर और महत्वपूर्ण मांगों और समस्याओं से उनको अवगत कराया गया जिस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी द्वारा निकाय कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित रूप से मांगों पर विचार कर पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया..श्री सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी से चर्चा सकारात्मक और सार्थक रही और आने वाले समय पर निश्चित रूप से कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा, मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले में प्रमुख रूप से कर्मचारी संघ के संरक्षक संजय शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी, प्रदेश महामंत्री सुभाष सोनकर, वरिष्ठ सलाहकार श्रवण ठाकुर,और अन्य कर्मचारी ललित साहू उपस्थित थे।
