शासकीय-कन्या उच्चतर-माध्यमिक विद्यालय में छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न विभागों द्वारा बाल- जागरूकता एवं चेतना कार्यक्रम मनाया गया।**दिनांक:-14/07/2025**मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।

*करगीरोड-कोटा:-शासकीय-उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला के स्कूली छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से बाल- जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन में विभिन्न विभाग प्रमुख की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से व्यवहार न्यायालय की न्यायाधीश श्रीमती केवरा राजपूत, थाना प्रभारी कोटा टी. एस.नवरंग, कोटा थाना उपनिरीक्षक शिवकुमार साहू, नायब तहसीलदार राकेश सिंह ठाकुर, सीडीपीओ कोटा श्रीमती स्मिता शुक्ला सीडीपीओ कोटा श्रीमती सुरुचि श्याम महिला एवं बाल विकास विभाग, सूरज साहू परिवहन विभाग सुविधा केंद्र प्रभारी एवं स्कूल की प्राचार्य श्रीमती आशा दत्ता जी की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

*कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती- वंदना के साथ हुआ..इस अवसर पर संस्था की छात्राओं द्वारा आकर्षक पारम्परिक लोकनृत्य- कर्मा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया..न्यायाधीश श्रीमती केवरा राजपूत द्वारा सभी छात्राओं को महिला उत्पीड़न कानून पास्को- एक्ट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई,

थाना प्रभारी टी.एस.नवरंग द्वारा बच्चों को साइबर क्राइम के बारे में विस्तार पूर्वक समझते हुए जागरूक किया गया, परिवहन विभाग के द्वारा 16 वर्ष के छात्राओं का बिना गेयर वाली मोटर सायकल का लर्निंग लाइसेंस बनाया गया साथ ही सूरज साहू के द्वारा यातायात नियमों की जानकारी देकर सभी छात्राओं को जागरूक किया गया प्राचार्य श्रीमती आशा दत्ता जी ने भी सभी बच्चों को उनके अधिकार और कर्तव्य के बारे में जानकारी देते हुए शुभकामना आशीर्वाद दिए साथ ही सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

*कार्यक्रम में सुलेश पाण्डेय अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, सदस्य कमल आहूजा, मोहन कोरी की उपस्थिति रही कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता डॉ. रामबाबू गुप्ता ने किया, शिक्षा विभाग से व्याख्यातागण श्रीकांत साहू, डॉ. आर.बी.गुप्ता, श्रीमती निर्मला बंजारे, श्रीमती रक्षा दुबे, श्रीमती रंजना गंधर्व, श्रीमती मनोजिनी भानू, अजीत गेरा, श्रीमती प्रसन्ना पाण्डेय, पंकज गंधर्व, गौरी शंकर साहू, शारदा मिश्रा, संकुल समन्वयक राजकुमार कोरी, श्रीमती रामकुमारी यादव, लक्ष्मी प्रसाद, अजीत यादव, दीपक यादव, श्रीमती मोहनमती राज व बड़ी संख्या में छात्राएं प्रमुख रूप से उपस्थित रही।*

