महिला समूह ने कराया न्यौता भोज…. मिडिल और प्राइमरी दोनो स्कूल के बच्चो को कराया गया भोज…. भोज में दी गई खीर और पूड़ी…
महिला समूह ने कराया न्यौता भोज….
मिडिल और प्राइमरी दोनो स्कूल के बच्चो को कराया गया भोज….
भोज में दी गई खीर और पूड़ी…
छुरिया /-
संकुल केंद्र बूचाटोला के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं शासकीय प्राथमिक बूचाटोला में बुधवार 6 जनवरी को न्यौता भोज कराया गया। उक्त न्यौता भोज ग्राम के महिलाओं द्वारा संचालित “गायत्री समहित महिला स्वयं सहायता समूह” द्वारा कराया गया।
यह बात उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के आदेशानुसार प्रदेश के समस्त स्कूलों में दिए जाने वाले मध्यान्ह भोजन के साथ साथ पूरक पोषण आहार के रूप में किसी भी संस्था, समूह, जनप्रतिधि, नेता, अधिकारी, कर्मचारी अथवा आम नागरिकों के अलावा कोई भी इच्छुक व्यक्ति द्वारा न्यौता भोज के रूप में खीर पूड़ी, मीठा, फल, बिस्किट आदि खिलाया जा सकता है।
उक्त न्यौता भोज कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ साथ विद्यालय प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष सुमिरन साहू, संस्था के प्रधान पाठक अधीन राम साहू, संकुल शैक्षिक समन्वयक संभूराम साहू, शिक्षक दुर्वासा दास साहू, किशोर वैष्णव, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक जाकेश साहू, शिक्षक बीरेंद्र साहू, नारद सहारे, शिक्षिका रीना जगनीत, मध्यान्ह भोजन रसोइया आदि सम्मिलित हुए।
न्यौता भोज मिडिल एवं प्राथमिक दोनो स्कूलों के सभी बच्चों को दिया गया। भोज में मीठा के रूप में खीर और पूड़ी दी गई। खीर पूड़ी खाकर बच्चे बहुत ही प्रसन्न हुए।