लोदाम टोल प्लाजा बना वसूली का अड्डा, ड्राइवरों का फूटा गुस्सा

लोदाम टोल प्लाजा में भारी हंगामा, ड्राइवर संघ ने लगाया अवैध वसूली का आरोप, हाईवे पर घंटों जाम

neeraj
नीरज गुप्ता संपादक हरितछत्तीसगढ़

जशपुर, 22 जुलाई — जशपुर जिले के लोदाम टोल प्लाजा पर देर रात बड़ा विवाद खड़ा हो गया। कटनी-गुमला नेशनल हाईवे-43 पर स्थित जिले के एकमात्र टोल प्लाजा में अवैध वसूली के आरोप को लेकर ड्राइवर संघ और टोल कर्मचारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके चलते हाईवे पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही।

ड्राइवर संघ ने टोल प्लाजा कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि वे शासन द्वारा निर्धारित टोल टैक्स के अतिरिक्त छोटी मालवाहक गाड़ियों से ₹100 और ट्रकों से ₹500 तक का अतिरिक्त शुल्क वसूल रहे हैं।

जब वाहन मालिकों और चालकों ने इसका विरोध किया और रसीद की मांग की, तो टोल कर्मचारियों ने रसीद देने से इंकार कर दिया। इस बात को लेकर विवाद बढ़ गया और ड्राइवर संघ ने मौके पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।इस घटना के बाद एक बार फिर टोल प्लाजा की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं और स्थानीय लोग भी इस मुद्दे पर खुलकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं।देखते ही देखते बड़ी संख्या में वाहन चालकों और सब्जी व्यापारियों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिससे हाईवे पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।

सब्जी व्यापारियों ने बताया कि वे जशपुर से झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए माल लेकर जा रहे थे, लेकिन टोल पर बेवजह रोका गया और उनसे अवैध वसूली की गई।मामले की सूचना पर लोदाम पुलिस चौकी प्रभारी हर्षवर्धन चौरासे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाइश देकर थाना ले जाया गया। उन्होंने बताया कि ड्राइवर अवैध वसूली का आरोप लगा रहे थे और उनके हंगामे से हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई थी। पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रित कर दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है।फिलहाल दोनों पक्षों के विरुद्ध जांच की जा रही है और प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

neeraj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *