NH-43 पर डीजल टैंकर पलटा, आगजनी से अफरा-तफरी

सरगुजा, अंबिकापुर | आज सुबह करीब 10 बजे नेशनल हाईवे-43 पर लमगांव पुल के पास एक डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही उसमें भीषण आग लग गई, जिसकी लपटें कई किलोमीटर दूर तक नजर आईं।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैंकर अंबिकापुर से पत्थलगांव की ओर जा रहा था। हादसे के कई घंटे बाद तक न तो पुलिस मौके पर पहुंची और न ही फायर ब्रिगेड की कोई व्यवस्था की गई।आग की भयावहता से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना के चलते हाईवे पर भारी जाम लग गया है और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं।हैरानी की बात यह है कि कुछ राहगीर खतरे के बीच टैंकर के बगल से ही गुजरने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे एक और दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *