InternationalMadhya Pradesh

BSPUpdete:08 किलोग्राम-गांजे के साथ आरपीएफ के हत्थे-चढ़ा..गांजा तस्कर गांजे की कीमत एक लाख साठ हजार।

BSPUpdete:08 किलोग्राम-गांजे के साथ आरपीएफ के हत्थे-चढ़ा..गांजा तस्कर गांजे की कीमत एक लाख साठ हजार।

 

Ad

*दिनांक:21/03/2024*

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*

 

 

*बिलासपुर/कोटा:-20 मार्च को बिलासपुर पोस्ट प्रभारी के निर्देशानुसार उसलापुर रेलवे-स्टेशन की चेकिंग के दौरान उसलापुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक-एनपी मिश्रा एवं हमराह स्टाफ प्र.आ आर.एस.मरकाम रेसुब चौकी-उसलापुर को स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 02 में शौचालय के पास करीब 05.30 बजे 01-संदेही व्यक्ति दिखाई दिया..उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अंजित दास/पिता जगेश दास उम्र-46 वर्ष, निवासी-झुग्गी नंबर 436, एकता विहार सेक्टर 05, थाना आर.के.पुरम जिला साउथ वेस्ट-दिल्ली (दिल्ली) बताया..तथा एक पिट्ठू बैग में रखे सामान के विषय में पूछने पर वह गोलमोल जवाब देने लगा।*

*उक्त व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने पिट्ठू बैग में मादक पदार्थ गांजा होना बताया..उस पिट्ठू बैग को चेक करने पर उसके अंदर खाकी रंग के सेलो टेप से पैक किया हुआ 03 पैकेट मिला..जिसे फाड़कर देखने पर हरा-भूरा पुष्प बीज एवं नमीयुक्त वनस्पति मिला जिसे रगड़कर एवं सूॅघकर देखने पर अनुभव के आधार पर गॉंजा होना पाया गया..अतः मौके पर उपस्थित गवाहान के समक्ष एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही पूर्ण कर संदेही अंजित दास से 03-पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 08 किलाग्राम कुल कीमत एक लाख साठ हजार (160000/-) रूपये को मौके पर जप्ती पत्र बनाकर जप्त किया गया तत्पश्चात मौके की कार्यवाही पूर्ण कर 01-आरोपी मय जप्तशुदा गॉंजा एवं मौके की कार्यवाही पंचनामा मय प्रतिवेदन अग्रिम कार्यवाही हेतु शासकीय रेल-पुलिस बिलासपुर को सुपुर्द किया गया..जहॉं आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अपराध संख्या 40/2024 दिनॉंक 20.03.2024 अन्तर्गत धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस एक्ट कायम किया गया है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!