

पत्थलगांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-43 पर स्थित केराकछार गांव के पास शनिवार देर शाम लगभग 8 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक हीरो स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर पत्थलगांव से सुखरापारा की ओर जा रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार कैप्सूल ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक ट्रक के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा युवक सड़क किनारे घायल अवस्था में गिरा मिला, जिसे स्थानीय लोगों ने तत्काल सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही टीआई विनीत पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक को जब्त कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।मृतक व घायल युवक की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी है, हालांकि स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों युवक जोराडोल के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों की तलाश की जा रही है।
