पाटिल-इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रायवेट-लिमिटेड समूह के जीएम गोपाल कृष्ण शुक्ल सहित प्रबंधन स्टाफ शामिल हुए।

* *दिनांक:-02/08/2025**मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।**करगीरोड-कोटा:-एल.बी.डी.इंटरनेशनल उच्चतर-माध्यमिक विद्यालय में “एक पेड़ माँ के नाम”अभियान के तहत पाटिल इन्फ्रास्ट्रक्चर-प्रायवेट लिमिटेड प्रबंधन समूह के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम के आयोजन में

विद्यालय के निदेशक आदित्य दीक्षित प्रधानाचार्य मुकेश निर्मलकर समस्त शिक्षक-गण पाटिल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रायवेट लिमिटेड समूह के जीएम गोपाल कृष्ण शुक्ल वरिष्ठ प्रबंधक वी.पी.बर्मन प्रशासनिक कुलमणि साहू, सहायक प्रबंधक एवं सामल प्रशासन प्रभारी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

**इस अवसर पर एल.बी.डी.इंटरनेशनल उच्चतर-माध्यमिक विद्यालय के निदेशक आदित्य दीक्षित ने वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर विस्तार से जानकारी प्रदान की साथ ही स्कूल के प्रधानाचार्य मुकेश निर्मलकर ने वृक्षों के जीवन में महत्व और उनकी उपयोगिता के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए.

.विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरण के प्रति सजगता का परिचायक रहा…बल्कि आने वाली भावी पीढ़ियों के लिए एक सकारात्मक संदेश भी सिद्ध हुआ।*